मनोज श्रीवास्तव/लखनऊ।
रक्षामंत्री और लखनऊ के सांसद राजनाथ सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की उपस्थिति में 1710 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। इस दौरान सभी होर्डिंग्स और पोस्टरों से पूर्व प्रधानमंत्री और लखनऊ के सांसद रहे भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की तस्वीरें नदारत रहना राजनाथ सिंह को नागवार गुजरा। उन्होंने मंच से ही अपनी नाराजगी का इजहार भी कर दिया। राजनाथ सिंह ने यहां तक कह दिया कि भविष्य में होर्डिंग में मेरी फोटो भले मत लगाइये लेकिन अटल जी की होनी चाहिए।
चौक के ज्योतिबा फुले पार्क में आयोजित समारोह में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि आज लखनऊ में भाषण देने नहीं आया हूं, लेकिन नये लखनऊ को देखने जरूर आया हूं। उन्होंने अटल बिहारी वाजपेयी की फोटो गायब होने पर कहा कि यह तो ठीक नहीं है। ऐसा नहीं होना चाहिए था। उन्होंने कहा कि इतने बड़े आयोजन के बाद भी आज मुझे एक कमी जरूर खली। मैं एयरपोर्ट से चला तो मैने बहुत सी होर्डिंग्स देखी, लेकिन लखनऊ में पोस्टर से अटल जी का चित्र गायब मिला। इतना ही नहीं यहां मंच पर भी लगे होर्डिंग में अटल जी का चित्र नहीं है। उनका चित्र जरूर लगा होना चाहिए। बिना अटल जी के हम तो लखनऊ की कल्पना भी नहीं कर सकते।उन्होंने कहा कि दुनिया के दूसरें देशों में आज भी अटल जी का आदर किया जाता है। अटल जी तो लखनऊ वासियों के दिल में बसते हैं। मेरी फोटो भले न लगाइये लेकिन भविष्य में होर्डिंग व बैनर में अटल जी की फोटो अवश्य होनी चाहिए।
बताते हैं कि सोमवार के समाचार पत्रों में राज्य सरकार की ओर से इसी कार्यक्रम का विज्ञापन दिया गया था। जिसमें स्थानीय सांसद व रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के चित्र को स्थान नहीं दिया गया था। जब राजनाथ सिंह के खेमें के लोग जब आपत्ति दर्ज कराये तो बाद के होडिंग और फ्लैक्स में राजनाथ सिंह, दोनों उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, दिनेश शर्मा का चित्र लगाया गया। कल के विज्ञापनों अपना फोटो नहीं लगने से नाराज राजनाथसिंह ने अटलजी का चित्र न लगाने की आड़ में भरे मंच से सरकार की फजीहत कर दिया। बता दें कि जब कोविद की दूसरी लहर पीक पर चल रही थी उस समय यूपी सरकार की व्यवस्थाओं की जब निंदा हो रही थी तब भी राजनाथसिंह ने कोई चूक न करते हुऐ यूपी सरकार के प्रयासों पर टिप्पड़ी किया था। राजनाथ सिंह ने कहा कि यहां पर मैं बस लखनऊ पर बात करना चाहता हूं। देश का नंबर वन कैसे बने लखनऊ बस यही बात करना चाहता हूं।
डॉ. दिनेश शर्मा की फोटो के नीचे नाम भी गलत
राजनाथ सिंह ने होर्डिंग्स और पोस्टरों से अलट जी की तस्वीर गायब होने का मामला उठाया तो एक और गलती नजर आ गई। समारोह में कई जगह पर उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा की फोटो के नीचे लखनऊ की महापौर संयुक्ता भाटिया का नाम लिखा था। इतने बड़े समारोह में इस तरह की गलती पर लोग हंसी उड़ाते नजर आए। नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन के कर्म क्षेत्र चौक में आयोजित इस कार्यक्रम में खामियों पर खास चर्चा होती रही।