सुनील गुप्ता ने कहा भद्रेश्वर नाथ जाने के रास्ते पर पार्किग केI व्यवस्था हो

 


बस्ती, 
 फेडरेशन ऑफ आल इण्डिया व्यापार मण्डल तथा बस्ती उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के नगर अध्यक्ष सुनील कुमार गुप्ता ने उप जिलाधिकारी सदर को ज्ञापन देकर भद्रेश्वरनाथ शिवमंदिर पर खराब रास्तों, पार्किंग आदि की समस्या का अविलम्ब समाधान करने की मांग किया है। दिये गये ज्ञापन में व्यापारी नेता ने कहा कि दो पहिया वाहनों को मन्दिर तक पहुंचने दिया जाये, आसपास पार्किंग की व्यवस्था कर मुस्तैदी से देखरेख की जाये।

ऐसा करने से बुजुर्गों और असहायों को भी मंदिर तक पहुंचकर जलाभिषेक का अवसर मिलेगा। इसके अलावा पूर्व के जिलाधिकारी के कार्यकाल में करायी गसी बैरिकेटिंग पुनः कराये जाने, मंदिर के आसपास गावों के प्रधानों को मन्दिर तक पहुंचने के रास्तों को गड्ढा मुक्त कराने का आदेश जारी करने, मिंदर के आसपास खाली स्थानों पर दुकानें लगाने की अनुमति देने, के साथ ही नये और हाल में आये अधिकारियों को मन्दिर के भौगोलिक स्थित और महत्व की जानकारी दिये जाने की मांग की गयी है। सुनील गुप्ता ने उपरोक्त मागों को समय ाहते पूरा कराने की मांग किया है जिससे श्रद्धालुओं को जलाभिषेक में कोई समस्या उत्पन्न न हो और जनता का प्रशासन के साथ समन्वय बना रहे। उपजिलाधिकारी से मिलने वालों में सूर्यप्रकाश शुक्ल, संजय अग्रहरि, सुनील अग्रहरि आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form