गोरखपुर, 13 अगस्त 21। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर के स्मृति भवन सभागार में मण्डल के विभिन्न विधाओं के 55 खिलाड़ियों को सम्मानित किया। सम्मानित होने वालों में अर्न्तराष्ट्रीय पहलवान अमरनाथ यादव, अर्न्तराष्ट्रीय निशानेबाज गजेन्द्र राय, राष्ट्रीय स्तर के टेबुल टेनिस खिलाड़ी शगुन कुमारी, राष्ट्रीय स्तर की हाकी मुस्कान पासवान, जिम्नास्टिक विवेक यादव, वेटलेफ्टिंग विकास चौहान, राज्य स्तर के तैराक सौरभ शुक्ला, राष्ट्रीय स्तर के बास्केटबाल खिलाड़ी क्षमा गुप्ता तथा हैण्डबाल में मुक्ता तिवारी मुख्य रूप से शामिल है।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के प्रयास से टोकियों में अब तक के सबसे बड़े खिलाड़ियों के दल ने प्रतिभाग किया है। कोरोना काल के विपरीत परिस्थितियों में भी खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने खेलो इंडिया खेलो के तहत खेलों को बढ़ाने के लिए लगातार प्रोत्साहित किया और प्रदेश सरकार भी लगातार खिलाड़ियों की पूरी मदद कर रही है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि जल्द ही लखनऊ में खिलाड़ियों के लिए एक कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा जिसमें टोक्यो ओलम्पिक में पदक पाने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया जायेगा, स्वर्ण पदक विजेता को दो करोड़, रजत पदक विजेताओं को डेढ़ करोड़, कांस्य पदक विजेता को एक करोड़ तथा महिला हाकी टीम के प्रत्येक खिलाड़ी को 50-50 लाख रूपये प्रदान किये जायेंगे। उन्होंने कहा कि इस आयोजन में खेलों के कोच को भी सम्मानित किया जायेगा और राज्य के सभी 75 जिलों से 75-75 खिलाड़ियों को विशेष तौर पर आमंत्रित किया जायेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार खिलाड़ियों के साथ पूरी तरह से खड़ी है, जहां भी जिस संसाधन की आवश्यकता होगी प्रदेश सरकार उसे मुहैया करायेगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार 2017 में ओलम्पिक में स्वर्ण पदक जीतने वाले उ0प्र0 के खिलाड़ियों को 6 करोड़, रजत पदक जीतने वाले को 3 करोड़, कांस्य पदक जीतने वाले को 01 करोड़ रूपये देने का भी निर्णय ले चुकी है साथ ही प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों को भी धनराशि देकर सम्मानित करने का प्राविधान किया गया है। इसी प्रकार कामन वेल्थ में खेलों के लिए भी खिलाड़ियों को सम्मानित करने की व्यवस्था बनाई गयी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार खेलों को बढ़ावा देने के लिए फिर से प्रशिक्षण देने की शुरूआत करने जा रही है इसके लिए अच्छे खेल प्रशिक्षकों को भी तैनात किया जायेगा। उन्होंने कहा कि चुनौती में श्रेष्ठ अवसर तालाश करना पड़ता है और खिलाड़ी इसके सबसे अच्छे उदाहरण है।
इस अवसर पर महापौर सीता राम जायसवाल, विधायक विपिन सिंह, महेन्द्रपाल सिंह, संगीता यादव, शीतल पाण्डेय सहित विभिन्न जन प्रतिनिधि गण एवं वरिष्ठ अधिकारी एवं खेलों से जुड़े गणमान्य जन उपस्थित रहे।