*सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा करना पड़ा भारी* *प्रशासन ने सरकारी भूमि से हटाया अवैध कब्जा*

 


*मामला बस्ती तहसील अंतर्गत सुजिया गांव का*


वाल्टरगंज बस्ती। 
सरकारी भूमि पर कब्जा करना ग्रामीणों को भारी पड़ा तहसील प्रशासन मौके पर पुलिस बल के साथ जेसीबी मशीन लेकर अवैध अतिक्रमण खाली करा दिया जिला प्रशासन की इस कार्रवाई से अवैध अतिक्रमण करने वाले लोगों में खलबली मच गई मामला वाल्टरगंज थाना अंतर्गत सुजिया गांव से जुड़ा है।
 मिली जानकारी के अनुसार भावनाथ पांडे पुत्र राम अवध जिला प्रशासन में प्रार्थना पत्र देकर सुजिया गांव के सरकारी भूमि पर अवैध अतिक्रमण करने की जानकारी दिया था । इस पर राजस्व टीम बनाकर स्थलीय निरीक्षण कराया जिसके उपरांत यह साबित हो गया कि सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा हुआ है इसी क्रम में नायब तहसीलदार बस्ती सदर केके मिश्रा और राजस्व टीम पुलिस बल के साथ सुजिया गांव पहुंची और जेसीबी मशीन के सहयोग से अवैध अतिक्रमण को खाली करा दिया। मिली जानकारी के अनुसार गांव के कौशल कुमार पांडे राज मंगल पुत्र ठाकुर प्रसाद सरकारी भूमि पर नया निर्माण व टीन शेड रखकर सरकारी भूमि पर महीनों से अवैध कब्जा जमाए बैठे थे लेकिन आज तहसील प्रशासन द्वारा अवैध अतिक्रमण हटाने से गांव में सरकारी भूमि पर कब्जा करने वाले लोगों में अफरा-तफरी मच गई है जिला प्रशासन का दावा है कि किसी भी प्रकार से सरकारी भूमि पर अतिक्रमण करने वालों पर कार्रवाई निश्चित होनी तय है।
मौके पर हल्का लेखपाल पुष्पा देवी राजस्व निरीक्षक रामजीवन उप निरीक्षक दिलीप कुमार सोनी दीनानाथ सहित मौके पर मौजूद रहे प्रशासन की शक्ति को देखकर गांव का कोई भी व्यक्ति मामले में हस्तक्षेप करने से बचता दिखाई पड़ा । इस मामले में नायब तहसीलदार बस्ती सदर केके मिश्रा ने बताया कि सरकारी भूमि से अवैध निर्माण हटा दिया गया है और गांव में सरकारी भूमि पर अवैध अतिक्रमण करने वालों की सूची तैयार की जा रही है जिस जल्द ही कार्रवाई होगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form