परशराम पुर में बुलोरो की चपेट में मोटरसाइकिल सवार की मृत्यु!

बस्ती

बस्ती जनपद के चोरी मासकंव मार्ग पर परशुरामपुर थाना के अंतर्गत उल्ला गांव के पास एक अनियंत्रित बोलेरो ने बाइक को टक्कर मार दी टक्कर में बाइक सवार राकेश गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे अस्पताल ले जाते समय मृत्यु हो गई 25 वर्षीय राकेश पुत्र श्री शंकर निवासी ग्राम जिगना थाना सादुल्लाह नगर जनपद गोंडा अपने ससुराल परशुरामपुर थाने पहरी गांव गया हुआ था उसने पत्नी पहले से ही मायके में थी राकेश अपने पत्नी और बच्चों से मिलकर घर वापस निकला था इसी बीच में हादसा हो गया राकेश के हादसे में गंभीर चोट आई है तेरा हो गया और स्थानीय लोगों की मदद से उसे जिला अस्पताल लाया गया जहां उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज लखन भेजा गया,रअसते में ही राकेश के8 म्रत्यु होगयी.

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form