‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के अन्तर्गत 9 अगस्त को साऊँंघाट ब्लाक के अन्तर्गत पैड़ा ग्राम में कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। उक्त जानकारी मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 राजेश कुमार प्रजापति ने दी है।
उन्होने बताया कि इसके अन्तर्गत काकोरी घटना की वर्षगांठ के अवसर पर यह कार्यक्रम आयोजित हो रहा है। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अध्यक्ष जिला पंचायत संजय चौधरी तथा विशिष्ट अतिथि रूधौली विधायक संजय प्रताप जायसवाल होंगे।
उन्होने बताया कि प्रातः 10.30 बजे काकोरी, लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया जायेगा जिसे मा0 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं मा0 राज्यपाल आनन्दी बेन पटेल द्वारा सम्बोधित किया जायेगा। इस कार्यक्रम की समाप्ति के बाद पैड़ा में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के परिवारजनों को सम्मानित किया जायेगा। सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा तथा अतिथियों द्वारा समारोह को सम्बोधित किया जायेगा।
इसके पूर्व प्रातः छात्र-छात्राओं, एनसीसी, युवक मंगल दलों द्वारा पूरे गांव में प्रभात फेरी निकाली जायेगी जो पैड़ा में आकर समाप्त होगी।
उन्होंने बताया कि इस अवसर पर सभी ग्राम पंचायतों एवं नगर निकायों में स्वच्छता अभियान संचालित किया जायेगा। सभी शहीद स्मारक एवं शहीद स्थलों की साफ-सफाई एवं रंगाई पुताई करायी जायेगी तथा शाम को वहां पर दीप प्रज्जलवन कार्यक्रम किया जायेगा। उन्होंने बताया कि सभी कार्यक्रमों के दौरान कोविड-19 प्रोटोकाल का अनुपालन किया जायेगा।
पैड़ा शहीद स्थल का मुख्य विकास अधिकारी ने अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया तथा भव्य कार्यक्रम आयोजित करने का निर्देश दिया।
उन्होने बताया कि इसके अन्तर्गत काकोरी घटना की वर्षगांठ के अवसर पर यह कार्यक्रम आयोजित हो रहा है। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अध्यक्ष जिला पंचायत संजय चौधरी तथा विशिष्ट अतिथि रूधौली विधायक संजय प्रताप जायसवाल होंगे।
उन्होने बताया कि प्रातः 10.30 बजे काकोरी, लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया जायेगा जिसे मा0 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं मा0 राज्यपाल आनन्दी बेन पटेल द्वारा सम्बोधित किया जायेगा। इस कार्यक्रम की समाप्ति के बाद पैड़ा में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के परिवारजनों को सम्मानित किया जायेगा। सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा तथा अतिथियों द्वारा समारोह को सम्बोधित किया जायेगा।
इसके पूर्व प्रातः छात्र-छात्राओं, एनसीसी, युवक मंगल दलों द्वारा पूरे गांव में प्रभात फेरी निकाली जायेगी जो पैड़ा में आकर समाप्त होगी।
उन्होंने बताया कि इस अवसर पर सभी ग्राम पंचायतों एवं नगर निकायों में स्वच्छता अभियान संचालित किया जायेगा। सभी शहीद स्मारक एवं शहीद स्थलों की साफ-सफाई एवं रंगाई पुताई करायी जायेगी तथा शाम को वहां पर दीप प्रज्जलवन कार्यक्रम किया जायेगा। उन्होंने बताया कि सभी कार्यक्रमों के दौरान कोविड-19 प्रोटोकाल का अनुपालन किया जायेगा।
पैड़ा शहीद स्थल का मुख्य विकास अधिकारी ने अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया तथा भव्य कार्यक्रम आयोजित करने का निर्देश दिया।
इस अवसर पर डीडीओ अजीत कुमार श्रीवास्तव, बीडीओ रामदुलार, तहसीलदार रूधौली प्रमोद कुमार, उद्यान विभाग के निरीक्षक धर्मेन्द्र वर्मा व अन्य विभागीय अधिकारी तथा ग्राम प्रधान उपस्थित रहे।