बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष ने महिला अस्पताल जाकर जाना नवजात का जाना समाचार


बस्ती, 


शनिवार को बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष प्रेरक मिश्रा ने समिति के सदस्य डॉ संतोष श्रीवास्तव के साथ महिला अस्पताल  का दौरा किया तथा वहां पर भर्ती लावारिस नवजात के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली।

गौरतलब है कि कप्तानगंज के फरसाहन ग्राम में एक लावारिस नवजात पाई गई थी, जिसे चाइल्ड लाइन ने बाल कल्याण समिति के न्यायालय में प्रस्तुत किया था, समिति ने बच्ची के स्वास्थ्य परीक्षण हेतु आदेशित किया था आज समिति के अध्यक्ष  बच्ची का हाल  जानने अस्पताल पहुंचे थे, स्टाफ के द्वारा यह बताए जाने पर की नवजात की पीलिया की जांच कराना है, अस्पताल की मशीन खराब होने के नाते जांच नहीं हो पा रही है। समिति के अध्यक्ष प्रेरक मिश्रा ने सीएमएस से मिलकर बच्ची के जांच की व्यस्था कराने का आदेश दिया।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form