आर्थिक तंगी से गोली मारकर किया आत्महत्या

 



   जौनपुर 
शहर कोतवाली के सरायपोखता चौकी अंतर्गत कटघरा मोहल्ले में शनिवार को प्रातः जमीन व्यवसायी मोतीलाल पुत्र बाबूलाल ने आर्थिक तंगी से परेशान होकर खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली।  जानकारी होने पर परिजनों में शव देखकर कोहराम मच गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।   कटघरा निवासी 50 वर्षीय मोती लाल यादव   शुक्रवार की रात खाना खाने के बाद बरामदे में सो गया। वहीं उसकी बंदूक भी रखी  थी, जबकि परिवार के लोग अपने अपने कमरों में सो रहे थे। मोती लाल यादव ने देर रात अपनी बंदूक को अपने दोनों पैरों के बीच में खड़ी कर ली। बंदूक की नोंक अपनी गर्दन लगा ली और बंदूक के ट्रिगर में लकड़ी डाल दी। इसके बाद लकड़ी को रस्सी से बांधकर दोनों पैर से खींच दिया। जिससे चली गोली से उसकी मौत हो गई।  परिवार के लोगों के मुताबिक, रात में गोली चलने की आवाज सुनाई दी थी। लेकिन उन्हें लगा कि सड़क किनारे घर होने के कारण किसी गाड़ी का टायर फटा होगा। जिसके कारण वह नहीं उठे, लेकिन सुबह उठे तो बरामदे में मोती लाल का शव देखकर हौरान हो गए ।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form