मिल्कीपुर, अयोध्या।
भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के मिल्कीपुर तहसील अध्यक्ष वेदप्रकाश तिवारी के छोटे भाई जयप्रकाश तिवारी के आकस्मिक निधन से संगठन को गहरा आघात पहुंचा है।
जिसके लिए संगठन के सभी साथी मृतक आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित किया। पत्रकारों ने कामना की कि इस दुख की घड़ी में मृतक के परिवार वालों को ईश्वर सहनशक्ति दें। मिल्कीपुर तहसील अध्यक्ष वेदप्रकाश तिवारी ने बताया कि उनके छोटे भाई जय प्रकाश तिवारी बीकापुर आयुर्वेदिक हास्पिटल में कार्यरत थे और काफी दिनों से कैंसर से पीड़ित थे। उनका इलाज वाराणसी के टाटा हास्पिटल में चल रहा था। उन्होंने मंगलवार की रात अस्पताल में अंतिम सांस ली। उनके पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए उनके पैतृक गांव अलीपुर खजुरी लाया गया। बुधवार को जमथरा घाट पर अंतिम संस्कार किया गया।
शोक व्यक्त करने वालों में फैजाबाद बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष पारसनाथ पाण्डेय, वरिष्ठ पत्रकार केके मिश्रा, अमरजीत सिंह, ग्रापए जिलाध्यक्ष देवबक्श वर्मा, महासंघ के प्रदेश उपाध्यक्ष अनंतराम पांडे, जिला संयोजक अरुण पांडे, पृथ्वीराज सिंह, जिलाध्यक्ष बलराम तिवारी, जिला उपाध्यक्ष गिरजा प्रसाद शुक्ला, राम कल्प पांडे, राजेंद्र पाठक, जिला मुख्य महासचिव सूर्य कुमार मिश्रा, जिला कोषाध्यक्ष रामेंद्र चतुर्वेदी, जिला एडिटर राजेश तिवारी, जिला सचिव वेद प्रकाश मिश्रा, राजेश मिश्रा, जिला संयुक्त सचिव दिनेश जायसवाल, सुरेंद्र प्रताप सिंह, जिला प्रचार मंत्री ओंकार मिश्रा, जिला कार्यकारिणी सदस्य धर्मपाल सिंह, अमित यादव, देवराज गोस्वामी, शिव कुमार पांडे, बीकापुर तहसील अध्यक्ष केके शुक्ला, सोहावल तहसील अध्यक्ष सुरेश सिंह बाबा, उपाध्यक्ष लक्ष्मण यादव, डीपी वर्मा, मोहम्मद फहीम, मोहम्मद कासिम, मोहम्मद रफी, सोहराब खान, पीके पांडे, तहसील मिल्कीपुर उपाध्यक्ष राजेश उपाध्याय, महासचिव वकार अहमद, रामेंद्र भूषण पांडे, राम दत्त मिश्रा, योगेंद्र, दुर्गेश मिश्रा, शिव कुमार पांडे, दिलीप सिंह, चिंतामणि सिंह, देवराज मिश्रा, रोहित सिंह, बद्री विशाल तिवारी, राम जी, रुदौली तहसील अध्यक्ष राकेश यादव सहित सैकडों लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित की।