मऊ में आधीरात में हादसा! 5 लोग मरे,मृतक गोरखपर के

 

 मऊ, उत्तरप्रदेश



यूपी के मऊ जिले में शनिवार की आधी रात को हुए एक हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई, मरने वालों में चार बच्‍चे शामिल हैं। हादसा दोहरीघाट थाना के तहत हुआ जहां झारखंड से आ रहे यात्रियों की कार अनियंत्रित होकर बेलौली सोनबरसा के समीप पानी भरे गड्ढे में पलट गई। इसमें सवार एक महिला समेत पांच लोगों की मौत हो गई।

मृतक गोरखपुर के चौरी चौरा थाना क्षेत्र के फुलवरिया गांव के हैं। हादसे की सूचना मिलने पर देर रात ही पुलिस अधीक्षक सुशील घुले और दोहरीघाट एसओ मनोज सिंह घटनास्थल पर पहुंचे। घायलों को दोहरीघाट सीएचसी पहुंचाया। यहां चिकित्सकों ने चालक, तीन मासूम और एक महिला को मृत घोषित कर दिया। जबकि दो घायलों की गंभीर हालात देखते  हुए प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया।


 गोरखपुर जिले के चौरीचौरा थाना क्षेत्र के फुलवरिया गांव निवासी महेश (43) अपनी पत्नी ममता (35), पुत्र मयंक (6), दिव्यांश (8), पुत्री  तानिया (13) और बहु दीपिका (30) पत्नी दिनेश और उसकी पुत्री माही (8) के साथ कार से शनिवार रात मधुबन स्थित अपने रिश्तेदार के यहां जा रहे थे।  



Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form