टीजीटी परीक्षा में 18 मुन्नाभाई गिरफ्तार,15 से 18 लाख की डील एक एक से

 लखनऊ,उत्तरप्रदेश


नकल विहीन परीक्षा कराने  करने के नाम पर  उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा टीजीटी परीक्षा को लेकर के जो सनजाल फैलाया गया था उसमें उत्तर प्रदेश में नकल कराने के लिए 15 साल लाख से लेकर के 18 लाख रुपए तक के ठेके पर बाहरी परीक्षार्थियों ने नकली परीक्षार्थी बनकर के इम्तहान दियाम

 इसमें स्पेशल टास्क फोर्स उत्तर प्रदेश में 18 लोगों को गिरफ्तार किया है परीक्षा में शनिवार को नकल कराने वाले गैंग के लोगों को आजमगढ़, प्रयाग ,कौशांबी ,अंबेडकरनगर ,जौनपुर से गिरफ्तार किया गया ।इनके कब्जे से इलेक्ट्रॉनिक सामान, डिवाइस बरामद हुई है ।

कुल मिलाकर परीक्षा के स्वच्छता पर सवाल खड़ा करने वाले लोगों के मन पर भी सवाल खड़ा हो गया है योगी और मोदी सरकार में किसी भी प्रकार का अपराध निश्चित सकता है रहना कोई करके जिंदा रह सकता है बताते हैं कि इस अभियान में 15लाख से लेकर के 18लाखरुपए तक की डील. थी

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form