लखनऊ में A T S ने आतंकी छिपने की संभावना से गुबग्गा इलाके के एक घर को घेर कर 500 मीटर दायरे के मकानों को खाली कराया

 

लखनऊ,उत्तरप्रदेश

लखनऊ के काकोरी थाना क्षेत्र के दुबग्गा इलाके में UP ATS सर्च ऑपरेशन चला रही है। यहां ATS को एक घर में आतंकी के छिपे होने का इनपुट मिला है। ATS ने संदिग्ध मकान के आसपास के 500 मीटर दायरे में बने घरों को खाली करा लिया है। पूरे इलाके को सील कर दिया गया है। स्थानीय पुलिस भी मौके पर है।अभी कुछ पता नही चल सका है कि वस्तुतः मामला क्या है.

अगर कुच होता है तोो लखनऊ सुरक्षा व्य्ववस्था पर 

बड़ी बात होसकती है.

अगर आतंकी इसी तरह निरीह या जानकार परिवारों को निशाना बनाते है तो चिंता की बात होगी.

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form