उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ की बैठक भीमराव अंबेडकर इंटर कालेज ठठरा में सम्पन्न हुई। बैठक अध्यक्षता तहसील अध्यक्ष गिरिजेश कुमार व तहसील मंत्री विनय कुमार ने किया। जिलाध्यक्ष संजय द्विवेदी ने कहा कि सरकार को वित्तविहीन शिक्षकों की पीड़ा का अंदाजा नही है, अन्यथा मानदेय व सेवा नियमावली निर्गत करने में इतना विलम्ब ना करती।
उन्होंने कहा कि शिक्षक स्वाभिमान की रक्षा के लिए आर-पार का संघर्ष होगा, जिसके लिए संगठन को सशक्त करने का अभियान चलाया जा रहा है। शिक्षकों का उत्पीड़न करने वाले सामन्तवादियों को उन्ही की भाषा में जबाब दिया जाएगा। 31 जुलाई तक सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है। जिला संयोजक महेश राम व शैलेन्द्र कुमार को धनघटा तहसील का प्रभारी बनाया गया है। इस वर्ष संगठन की तहसील व ब्लाक इकाइयों को और सशक्त किया जाएगा।
जिला उपाध्यक्ष हरिकेश बहादुर यादव ने कहा कि वर्ष 2019 व 2020 का बोर्ड परीक्षा मूल्यांकन का पारिश्रमिक नही मिला। नवोदय प्रवेश परीक्षा के ड्यूटी का पारिश्रमिक भी नही मिला। बैठक में शिक्षकों के चयन व प्रोन्नत वेतनमान, पदोन्नति, एनपीएस की समस्या, स्थानांतरण नीति पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक के उपरांत जिला संयोजक महेश राम व जिला उपाध्यक्ष विंध्याचल सिंह के पिता के निधन पर श्रद्धान्जलि अर्पित कर दो मिनट का मौन रखा गया।
बैठक में गिरिजानंद यादव, राम नारायण पांडेय, राकेश कुमार, मोहिबुल्लाह खां, महेश राम, हरिकेश बहादुर यादव, जयहिंद, सुनील कुमार, शैलेन्द्र कुमार, गौरव मौर्या, हर्षित सिंह, कमलेश यादव, परमहंस, हरिहर यादव,इन्द्र बहादुर सिंह, रणविजय सिंह, श्रीकांत, विनय श्रीवास्तव, अनिल कुमार, राम करन गौतम, पवन कुमार, मिथिलेश त्रिपाठी, जय प्रकाश गौतम,जितेंद्र कुमार, राहुल कुमार, श्याम करन भारती, विंध्याचल सिंह सहित अन्य मौजूद रहे।