"भाभी को रिश्तेदारी से लेकर लौट रहे युवक का रास्ते में अपहरण"
मिल्कीपुर, अयोध्या।
इनायत नगर थाने के हैरिंग्टनगंज पुलिस चौकी क्षेत्र के मलेथू बुजुर्ग मजरे जगदीशपुर में एक युवक के अपहरण की सूचना मिली है। सूचना मिलते ही हैरिंग्टनगंज चौकी प्रभारी राम अवतार राम दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर जाँच पड़ताल में लगे हैं।
बताया गया कि रविवार को ग्राम गंगासराय थाना इनायतनगर निवासी अभिषेक तिवारी अपने गांव की भाभी माधुरी पत्नी संजय कुमार व विमला देवी पत्नी नन्हे निवासी घुरेहटा पूरे नहली थाना इनायतनगर को लेकर रिश्तेदारी में गया हुआ था। शाम करीब साढ़े छह बजे वह रिश्तेदारी से लौट रहा था। जहां हैरिंग्टनगंज पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम मलेथू बुजुर्ग मजरे जगदीशपुर में काफी दूर से पीछा किए ब्रिजा कार सवार लोगों ने युवक को रोककर महिलाओं का व युवक का मोबाइल छीन लिया और युवक को अपनी कार में बैठाकर लेकर चले गए।
बताया गया कि युवक और अपहरणकर्ता दोनों कनावां से हैरिंग्टनगंज की तरफ आ रहे थे। युवक का अपहरण करने के बाद अपहरणकर्ता हैरिंग्टनगंज बाजार की तरफ जाते हुए बताये गये हैं। बताया जा रहा है कि अपहरणकर्ताओं ने युवक की बाइक भी छीन ली है। इस बारे में हैरिंग्टनगंज चौकी प्रभारी राम अवतार राम ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है। अभी इसे अपहरण नहीं कहा जा सकता है। हालांकि युवक का अभी कोई सुराग नहीं मिला है।