बस ! अब जनता का विश्वाश राजनीतिक पार्टियों से उठ रहा है.... लोग पार्टी

 अयोध्या/बस्ती,उत्तरप्रदेश


लोग पार्टी उत्तर प्रदेश शुभारंभ 1 जुलाई 2021 स्थान श्री राम वल्लभा कुंज जानकी घाट छोटी छावनी श्री अयोध्या धाम से चलकर प्रदेश के समस्त जनपद में लोग पार्टी का दो दिवसीय प्रवास कार्य क्रम का आयोजन हो रहा है इसी क्रम मेंआज दिनांक 4 जुलाई 2021 रविवार स्थान पुराना अमहट शिव मंदिर प्रांगण में लोग पार्टी के संगठन महामंत्री व पूर्व 61 लोकसभा प्रत्याशी श्री पंकज दुबे जी एवं राष्ट्रीय सचिव श्री राघवेंद्र शुक्ला जी युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष श्री शिव मणि त्रिपाठी जी दो दिवसीय जनपदीय प्रवास पर कार्य कर रहे हैं ।

श्री विजय शंकर पांडे राष्ट्रीय अध्यक्ष लोग पार्टी पूर्व सचिव भारत सरकार एवं  श्री एसएन सिंह प्रदेश अध्यक्ष लोग पार्टी के आवाहन पर एवं राष्ट्रीय सचिवश्री राघवेंद्र शुक्ला की अध्यक्षता में संगठन महामंत्री श्री पंकज दुबे के नेतृत्व में वर्तमान राजनीतिक स्थिति को देखते हुए एक नई स्वच्छ भयमुक्त और ईमानदार राजनीति का प्रयास किया जा रहा है प्रदेश संगठन मंत्री श्री पंकज दुबे जी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि इस समय राजनीत को जनता हेय दृष्टि से देख रही है क्योंकिराजनीतिक पार्टियां राजनीति को सेवा न मानकर इसको कमाई का स्रोत बना लिए हैं .

अब बस बहुत हो गया जनता का राजनीतिक पार्टियों और नेताओं के ऊपर से विश्वास उठ गया है जब राजा के ऊपर से प्रजा का विश्वास समाप्त हो जाता है तब हमारी और आपकी जिम्मेदारी वहीं से शुरु हो जाती है तो अब समय आ गया है अन्याय बदहाली बेरोजगारी भ्रष्टाचार व गरीबी से देश को मुक्ति दिलाने का क्योंकि देश जितना नेताओं का है उतना ही हम सब लोग का है हम सब अगर अब नहीं जागे तो आने वाली पीढ़ियां हम सब को माफ नहीं करेंगे हमको सबको परिवर्तन लाने के लिए पहले ईमानदारी के रास्ते पर चलना होगा जिससे की एक नई राजनीत के युग की शुरुआत हो सके इसके लिए सबसे पहले स्वयं को ईमानदार बनना पड़ेगा अपने विचार रखते हुए राष्ट्रीय सचिव श्री राघवेंद्र शुक्ला ने कहा कि हमारे देश में संसाधन की कभी कमी नहीं रही है उसे चलाने वाले लोग बेईमान हो गए हैं इनको बदल कर ही व्यवस्था को सुधारा जा सकता है ।

आजादी से अब तक जनता ने कई पार्टियों को सरकार चलाने का अवसर दिया लेकिन यह सभी भ्रष्टाचार के दलदल में फंसते चले गए और बेईमान हो गए इमानदार चरित्र से ही देश की व्यवस्था में सुधार किया जा सकता है जिनको हम लोगों ने अपने योग क्षेम के लिए चुना वह सभी अपने कर्तव्य से हट गए लोगों को उनका हक दिलाने हेतु लोग पार्टी संघर्षरत है तो आइए लोगों के साथ और एक नई राजनीति को स्थापित करने में अपनी अपनी भागीदारी सुनिश्चित कीजिए विश्वास दिलाता हूं देश में अवश्य बदलाव होगा युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष श्री शिव मणि त्रिपाठी नंदन ने कहा प्रदेश के युवाओं का आवाहन करते हुए कहा कि हम सब युवाओं का दायित्व बनता है देश और प्रदेश के उत्थान में लगी लोग पार्टी को अपना अपना पूर्ण समर्थन दें जिससे देश की व्यवस्था को सुधार कर एक नई व्यवस्था का गठन किया जा सके और देश को ईमानदार राजनीति के रास्ते पर ले आया जा सके ।


Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form