बस्ती जिले में चल रही भोजपुरी फिल्म की शूटिंग, चर्चित अभिनेता विनोंद मिश्र आयेंगे नजर. दमदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं विनोद मिश्र बस्ती में लगातार शूट हुई तीन फिल्मों में भी आयेंगे नजर भोजपुरी के बड़े सितारों से सजी होगी यह फ़िल्में

 


बस्ती/ उत्तरप्रदेश


भोजपुरी फिल्म निर्माताओं को बस्ती जिले के खुबसूरत लोकेसन्स खूब भा रहा है. ऐसे में जनपद में लगातार भोजपुरी फिल्मों की शूटिंग जारी है. इस समय बस्ती जिले में दो भोजपुरी फिल्मों की शूटिंग जोरशोर से चल रही है जिसमें भोजपुरी के कई चर्चित चेहरे एक्टिंग करते हुए नजर आ रहें हैं. इन्हीं चर्चित चेहरों में अपने शानदार अभिनय के बदौलत अलग पहचान बनाने वाले विनोद मिश्रा ख़ास भूमिका में नजर आयेंगे. भोजपुरी के साथ-साथ छोटे पर्दे  के कई हिट धारावाहिकों में नजर आ चुके विनोंद मिश्र किसी खास परिचय के मोहताज नहीं हैं. उन्होंने दर्जनों भोजपुरी फिल्मों में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया है इसके अलावा वह चर्चित धारावाहिक क्राइम पेट्रोल दस्तक सावधान इंडिया व सी.आई.डी. जैसे दर्जनों लोकप्रिय टीवी शो में अपनी दमदार एक्टिंग से दर्शकों पर अलग ही छाप छोड़ी है.

लॉक डाउन में ढील के बाद एक बार फिर से बस्ती में भोजपुरी फिल्मों की शूटिंग शुरू हो चुकी है. हाल ही में बीफॉरयू की एक धार्मिक फिल्म की शूटिंग पूरी हुई है जिसमें अभिनेता विनोंद मिश्रा नें महत्वपूर्ण भूमिका निभाया है. दो दिन पहले इस फिल्म की शूटिंग खत्म हुई और एक नई भोजपुरी फिल्म सतरंगी बालम की शूटिंग शुरू हुई ही जिसमें वह एक बार फिर दमदार रोल निभा रहें हैं. उन्होंने बताया की इस फिल्म में उनके अलावा भोजपुरी की ड्रीम गर्लकही जाने वाली हिरोइन शुभी शर्मा लीड रोल में नजर आएँगी जबकि उनके अपोजिट गौरव झा नजर आयेंगे. उन्होंने बताया की इस फिल्म का निर्देशन संजय श्रीवास्तव कर रहें हैं और प्रोड्यूसर संदीप सिंह है.

विनोंद मिश्र नें बताया की इस फिल्म में मेरी भूमिका को दर्शक खूब पसंद करेंगे. बताया की सतरंगी बालम एक पारिवारिक और मनोरंजन वाली फिल्म है जिसे दर्शक खूब पसंद करेंगे. इस बार लॉक डाउन लगने के ठीक दो दिन पहले उन्होंने बस्ती में भोजपुरी फिल्म प्रीतम प्यारे की शूटिंग भी पूरी की है.

उनके चाहने वालों का कहना है की भोजपुरी में बनने वाली फ़िल्में इनके बिना अधूरी सी लगती हैं. विनोद मिश्र का उन्होंने अपनें फ़िल्मी कैरियर की शुरुआत आर्यमान धारावाहिक से की थी. इसके बाद क्राइम पेट्रोलसावधान इंडिया व सीआईडी जैसे दर्जनों लोकप्रिय टीवी शो में नजर आये. उन्होंने भोजपुरी सिनेमा में कई फ़िल्में की हैं वह फिल्मों में कभी खलनायक तो कभी पिता के रोल में नजर आते हैं. एक बार वह फिर से सतरंगी बालम के जरिये अपनी एक्टिंग की छाप दर्शकों पर छोड़नें को तैयार हैं.

 

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form