बरसठी थाना अंतर्गत क्षेत्र ग्राम पलटूपुर गांव में मोबाइल फोन को लेकर दो पक्षो में जमकर हुई मारपीट खूनी संघर्ष में तब्दील हो गयी और एक युवक मौत हो गई, तथा तीन व्यक्ति घायल हो गए है जबकि दो लोगों की हालत गंभीर बनी है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर युवक के शव को कब्जे में ले कर घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। बताते है कि उक्त गांव निवासी 28 वर्शीय अभिषेक सोनकर ने गांव के एक व्यक्ति का मोबाइल ले लिया था , इसी बात को लेकर विवाद हुआ, जिसमें दोनों पक्षो में जमकर मारपीट हो गयी और अभिषेक गंभीर रूप से घायल हो गया और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी।
पुलिस का कहना है आम के बगीचे को लेकर विवाद हुआ था, मारपीट में अभिषेक सोनकर बुरी तरह जख्मी हो गया जिसे बरसठी अस्पताल ले जाया गया जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। 25 वर्शीय घायलों में विनोद सोनकर पुत्र कामता सोनकर , लल्लन सोनकर पुत्र स्वर्गीय सरजू प्रसाद सोनकर, पुष्पराज सोनकर पुत्र लल्लन प्रसाद शामिल हैं जिनका जिला अस्पताल इलाज चल रहा हैं।