वाल्टरगंज के युवक की लखनऊ में ट्रेन की चपेट में आने से मृत्यु

 


वाल्टरगंज कस्बे के निवासी थे विनोद कुमार


 बस्ती उत्तरप्रदेश

 वाल्टरगंज थानाक्षेत्र के कस्बा निवासी 38 वर्षीय विनोद कुमार सोनी की ट्रेन की चपेट में आने से ऐशबाग लखनऊ रेलवे स्टेशन पर बृहस्पतिवार देर रात मौत हो गई। घटना की जानकारी परिजनों को उनके साथियों ने दी, जिसके बाद घर में कोहराम मच गया।

विनोद के बड़े भाई अशोक सोनी ने भावुक होकर बताया कि विनोद रोजी रोटी की तलाश में हैदराबाद जा रहे थे। वह बृहस्पतिवार को शाम को छह बजे घर से हैदराबाद जाने के लिए निकले थे। बस्ती रेलवे स्टेशन से हैदराबाद जाने वाली ट्रेन से जा रहे थे कि रात में लगभग 12 बजे ट्रेन ऐशबाग रेलवे स्टेशन पर रुकी। विनोद पानी पीने के लिए ट्रेन से नीचे उतरे ही थे कि ट्रेन आगे बढ़ने लगी। विनोद ट्रेन पर चढ़ने के लिए दौड़े कि अचानक अनियंत्रित होकर वह ट्रेन की चपेट में आ गए, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। शुक्रवार शाम को शव घर पहुंचने पर कोहराम मच गया। आसपास के सैकड़ों लोगों की भीड़ जुट गई। पत्नी शालू सोनी, बेटा रवि 15, ओम 12, भाई रामू का रो रो कर बुरा हाल है.


Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form