बस्ती कलक्टर की पहल.. प्लास्टिक काम्प्लेक्स को प्राणवायु देने का प्रयास

 


बस्ती उत्तरप्रदेश

 जिलाधिकारी श्रीमती सौम्या अग्रवाल के निर्देश पर प्लास्टिक काम्पलेक्श औद्योगिक क्षेत्र बस्ती में यू0पी0सी0डा0 द्वारा सड़को का मरम्मत कराया जा रहा है। सड़क संख्या 2,3,4,10 एवं 11 (पार्ट) पर वी0एम0 एवं एस0डी0बी0सी0 का कार्य पूर्ण कर दिया गया है। उक्त जानकारी उपायुक्त उद्योग उदय प्रकाश पासवान ने दिया है। सड़क संख्या पार्ट 11 पर 174 मीटर लम्बाई में तथा सड़क संख्या 08 पर इण्टरलाकिंग टाइल्स लगाने का कार्य पूरा कर लिया गया है।
उन्होने बताया कि सड़क संख्या 05 पर 30 मीटर इण्टरलाकिंग टाइल्स लगाने का कार्य पूर्ण हो गया है। शेष पर कार्य कराया जा रहा है। इसके साथ ही औद्योगिक क्षेत्र में सफाई का कार्य चल रहा है और इसे 14 अगस्त तक पूरा कर लिया जायेंगा।
उन्होने बताया कि पिछली बार उद्योग बन्धु की बैठक में पदाधिकारियों द्वारा औद्योगिक क्षेत्र में जलप्लावन, झाड़-झंखाड़, गन्दगी, पटी नालियों तथा इण्टरलाकिंग कार्य संबंधी समस्या के बारे में जिलाधिकारी को अवगत कराया था। जिलाधिकारी ने दूसरे दिन अधिकारियों के साथ मौके पर जाकर निरीक्षण किया था तथा कार्यो में तेजी लाने का निर्देश दिया था। सरयू नहर खण्ड-4 द्वारा तालाब पर बंधा बनाने का कार्य एक सप्ताह में पूरा कर लिया गया था।
जिलाधिकारी ने इण्टरलाकिंग कार्य का भी निरीक्षण किया था तथा इसे गुणवत्तापूर्ण तेजी से पूरा करने का निर्देश दिया था। इसी प्रकार औद्योगिक क्षेत्र में झाड़-झंखाड़ की सफाई के लिए भी उन्होने नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी को निर्देशित किया था कि यह कार्य भी तेजी से प्रगति पर है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form