महसो लूट कांड का अनावरण,थाना प्रभारी रोहित सहित सहकर्मी पुरस्कृत

 


बस्ती ,उत्तर प्रदेश 
पुरस्कृत



महसो बाजार थाना लालगंज में हुई लुट का सफल अनावरण पुलिस मुठभेड़ में दो अभियुक्त हुए गिरफ्तार, चोरी की मोटर साईकिल व चोरी की 58,500/- रुपया तथा दो अदद तमंचा किया बरामद

पुलिस अधीक्षक बस्ती आशीष श्रीवास्तव के आदेश के  निर्देशन में तथा क्षेत्राधिकारी रुधौली  धनन्जय सिंह कुशवाहा के कुशल पर्यवेक्षण में महसो बाजार थाना लालगंज में दिनांक 20.06.2021  को देशी शराब की दुकान में हुई लुट की घटना मु0अ0सं0 114/21 धारा 392,397,411 IPC का सफल अनावरण करते हुए थानाध्यक्ष लालगंज  रोहित उपाध्याय, प्रभारी एंटी नारकोटिक टीम योगेश कुमार सिंह व प्रभारी एंटी वैकल टीम गजेंद्र सिंह द्वारा संयुक्त कर्यवाही करते हुए आज दिनांक 01.07.2021 को पुलिस मुठभेड़ में अभियुक्त 1. दीपक चौधरी उर्फ रामु उर्फ प्रदीप पुत्र दशरथ ग्राम लकड़ा थाना लालगंज जनपद बस्ती व 2. चन्दन निषाद पुत्र अर्जुन प्रसाद निषाद ग्राम गोनार थाना लालगंज जनपद बस्ती को भवानी पुर नरौली मार्ग पर पाकड़ डाड़ तिराहा के पास से गिरफ्तार किया गया तथा मुठभेड़ के दौरान अभियुक्त चन्दन के बाए पैर में व दीपक चौधरी के दाए पैर में गोली लगी है । घायलो को इलाज हेतु जिला अस्पताल बस्ती भेजा गया। मुठभेड़ के दौरान एंटी नारकोटीक टीम के आरक्षी रमेश कुमार गुप्ता के हाथ में गोली लगी है अभियुक्तों द्वारा पुलिस पर अवैध असलहे से फायर करने अन्य बरामदगी के आधार पर थाना लालगंज पर मु0अ0सं0 122/21 धारा 307,420,467,468,471 भा0द0वि0, मु0अ0सं0 123,124/2021 धारा 3/25 आयुध अधिनियम पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गई

पुछताछ में अभियुक्तो ने बताया  कि  दिनांक 20.06.2021 को हम दोनो तथा नीरज गुप्ता व नफीस खान ने प्लान बनाकर महसो राजा मैदान के बगल में देशी शराब की की दुकान का दरवाजा तोड़कर पिस्टल दिखाकर 1,98,000 रुपया ले लिए जिसमें हम दोनो दुकान के अन्दर घुसे थे निरज दरवाजे पर था तथा नफीस मैदान में खड़ा होकर आने-जाने वालो पर नजर रख रहा था लुट के उपरान्त हम दोनो 49,000-49,000 हजार तथा नफिस व निरज 50,000-50,000 रुपये लिए तथा लुट में जो पिस्टल हमने उपयोग किया था वह निरज का था धटना के बाद वह अपने  साथ ले गया घटना में प्रयोग किया गया वाहन यही है जो आपने बरामद किया है । जिसको हम दोनो ने ग्राम अकेला कुवेरपुर में आयी एक बारात से चुराई थी । रुपयो के सम्बंध में  चंदन निषाद से पुछा गया तो बताया कि 49,000 रुपये में से 30,000 रुपये उसी लूट का है जो आप को मिला तथा 12,000 रुपये का मैने मोबाईल खरीद लिया वही मोबाइल है तथा 7,000 खाने पिनें  में खर्च हो गया है तथा दीपक चौधरी से पुछा गया तो बताया कि 49000 रुपये में से 28500 उसी लूट का है तथा 2000 रुपये का मैने मोबाईल खरीद लिया है तथा 18500 रुपये मैने अपने परिवार में खर्च कर दिया है । तमंचा व कारतुस के बारे में पुछने पर बताया कि विहार से एक व्यक्ति लाकर तमंचा कारतुस गोरखपुर रेलवे स्टेशन के पास बेचता है उसी से हम लोगो ने खरीदा है जिसका नाम पता हम लोग नही जानते

इस सराहनीय कार्य के लिए उपरोक्त टीम को पुलिस महानिरीक्षक बस्ती परिक्षेत्र बस्ती द्वारा 25000 रुपये पुरस्कृत करने की घोषणा की गई

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form