जौनपुर। उत्तरप्रदेश
बदलापुर थाना क्षेत्र के निर्माणाधीन फोरलेन हाइवे पर शनिवार की देर रात ट्रेलर की चपेट में आने से बाइक सवार तीन युवकों की मौत हो गई। एक युवक को सांप काटने पर झाड़- फूंक कराने जाते समय भीषण हादसा हो गया। घटना की जानकारी होने पर परिजनों में कोहराम मच गया। हादसे के बाद ट्रेलर चालक मौके से भाग जाने में सफल रहा। सिंगरामऊ थाना क्षेत्र के हरिहरपुर निवासी 22 वर्षीय रवी रजक को रात में सांप ने काट लिया। जिसे बाइक से 20 वर्षीय विकास रजक व 18 वर्षीय सचिन यादव निवासी जनपद सुल्तानपुर झाड़ -फूंक कराने बदलापुर की ओर ले जा रहे थे। बताया गया कि बाइक सचिन चला रहा था।
जैसे ही पूरामुकुंद गांव में पहुंचा था वैसे ही जौनपुर की ओर से आ रहे तेजगति ट्रेलर की चपेट में आ गया। जिससे तीनों को गंभीर चोट लग गई। हादसा होने की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक पवन कुमार उपाध्याय मौके पर पहुंचकर घायलावस्था में तीनों को सीएचसी ले गये। जहां एक की मौत हो गई। दो को गंभीर हालत में जिलाचिकित्सालय रेफर कर दिया गया। जहां इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई। वहीं तीन लोगों की मौत की घटना से परिजनों में कोहराम मच गया है।