लखनऊ,उत्तरप्रदेश
पैसा और भूख के भय से परेशान लोग क्या कदम उठा सकते है उसका उदाहरण मेरठ में देखने को मिला.बड़े घरों के बिगड़ैल नबाबो सहित पुलिस ने अनेक को किया गिरफ्तसर। एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने शुक्रवार शाम रोहटा रोड पर छापा मारकर सेक्स रैकेट चला रहे गिरोह को गिरफ्तार किया। गिरोह संचालक ने तीन माह पहले बीएसएफ के सिपाही का मकान देह व्यापार के लिए किराए पर लिया था। सेक्स रैकेट में मेरठ निवासी हरियाणवी डांसर भी गिरफ्तार हुई है। पुलिस ने मकान से 17 वर्षीय किशोरी को रेस्क्यू किया। संचालक, ग्राहक और दो महिलाओं के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया है।
पुलिस के अनुसार, जन कल्याण संस्था ने पुलिस अधिकारियों से रोहटा रोड स्थित मकान में देह व्यापार चलने की शिकायत की थी। एसएसपी अजय साहनी के निर्देश पर शुक्रवार शाम सीओ ब्रह्मपुरी चक्रपाणि त्रिपाठी, एएचटीयू के इंस्पेक्टर बृजेश कुमार ने छापा मारा। पुलिस ने किराए पर मकान लेने वाले प्रशांत वालिया, ग्राहक अर्जुन निवासी खड़ौली थाना कंकरखेड़ा और दो महिलाओं को गिरफ्तार किया। पुलिस ने कमरे से आपत्तिजनक सामान भी बरामद किया। पूछताछ में प्रशांत वालिया एक महिला को अपनी पत्नी बताया, लेकिन जांच में महिला दूसरे क्षेत्र की निकली .