गोरखपुर. उत्तरप्रदेश
आशनाई के चक्कर मे पड़े तो गए। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में उरुवा ब्लाक पर तैनात गांव पंचायत सेक्रेटरी अनीश चौधरी की हत्या का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है. बाइक सवार चार अज्ञात बदमाशों ने पंचायत सेक्रेटरी की हत्या की वारदात को अंजाम दिया है. घटना में मृतक सेक्रेटरी का चाचा भी मामूली रूप से घायल हुआ है. पुलिस घटना की जांच—पड़ताल में जुट गई है. भाई ने मृतक के ही ससुराल पक्ष पर हत्या किये जाने का आरोप लगाया है. उसका आरोप है कि मृतक के ससुराल वाले शादी से खुश नहीं थे.
घटना गोला थाना के गोपालपुर इलाके की है. यहां स्थित हार्डवेयर की दुकान पर समान खरीदने गए युवक अनीश कुमार पर दो बाइकों पर सवार चार अज्ञात हमलवारों ने चाकू से हमला कर दिया. वहीं विरोध करने पर युवक के चाचा पर भी चाकू से वार किया. वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से बाइक सवार चारों हमलावर फरार हो गए. घटना की सूचना पर गोला थाने की पुलिस ने मौके पर जाकर घायल अनीश चौधरी और उसके चाचा को अस्पताल पहुंचाया. जहां अनीश चौधरी ने दम तोड़ दिया. वहीं चाचा का उपचार चल रहा है.
बताते है कुल मिलाकर मामला लव अफेयर का माना जारहा है.