मिल्कीपुर, अयोध्या।
कोतवाली इनायतनगर अंतर्गत खजूरी मिर्जापुर गांव में बृहस्पतिवार की सुबह मनरेगा की मजदूरी पर जा रहे मजदूर को दबंग युवक ने लाठियों से जमकर पीट कर घायल कर दिया। मरणासन्न अवस्था में उसे सीएचसी मिल्कीपुर ले जाया गया। जहां हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। पीड़ित मनरेगा मजदूर का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है। जिसमें हरीराम प्रजापति पुत्र जयपाल ने आरोप लगाया कि मनबढ़ युवक पप्पू पांडे आए दिन शौच को जाते समय उसकी पत्नी के साथ छेड़खानी करता था। जिसका विरोध करने के कारण दबंग युवक ने लाठी से मारपीट कर उसे मरणासन्न कर दिया और उसका हाथ पैर तोड़ दिया।
थाना कोतवाली इनायतनगर के इंस्पेक्टर राहुल कुमार ने बताया कि की पुलिस ने घटना के बाद आरोपी के विरुद्ध मारपीट का केस दर्ज कर लिया गया है। छेड़खानी की तहरीर नहीं दी गई थी। हालत गंभीर होने पर पुलिस ने घायल हरीराम प्रजापति को जिला चिकित्सालय में इलाज हेतु भर्ती कराया है। खजुरी मिर्जापुर के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि रईस अहमद खान ने बताया कि मनरेगा कार्य की मजदूरी करने जा रहे मजदूर के ऊपर हुए जानलेवा हमले से मनरेगा मजदूरों में रोष व्याप्त है। यदि प्रशासन ने आरोपी के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही न किया तो सभी मनरेगा मजदूर घटना के विरोध में हड़ताल पर जा सकते हैं।