जितनी उम्र उतने पौध रोपण

 



बस्ती,उत्तरप्रदेश
 जितने साल का होता हूं उतने पौधे पृथ्वी को भेंट करता हूं। यह बातें वरिष्ठ पत्रकार अशोक श्रीवास्तव ने कहीं। वे अपना जन्मदिन अनूठे अंदाज में मना रहे हैं। उन्होने कहा इस साल 22 जुलाई को 54 साल का हो गया हूं, इस अवसर पर अलग अलग स्थानों पर सामाजिक सहभागिता के साथ 54 पौधे लगाने हैं।

ये पौधे ऐसे स्थानों पर लगाये जा रहे हैं जहां उनके देखरेख की लोग खुद जिम्मेदारी ले रहे हैं। अभियान के पहले दिन डा. वीके वर्मा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल सांइस बसुआपार में आंवला, नीबू, कटहल, बेल, नीम आदि के 15 पौधे रोपे गये जिसमें इंस्टीट्यूट के संस्थापक डा. वीके वर्मा व डायरेक्टर आलोक श्रीवास्तव, व्यापारी नेता आनंद राजपाल, सुनील कुमार गुप्ता, अविनाथ श्रीवास्तव रवि आदि ने बढ़चढ़कर योगदान दिया। दूसरे दिन शहर के मडवानगर में चित्रांश क्लब की महिला विंग के पदाधिकारियों के साथ मिलकर पौधरोपण किया गया। सभी पौधे रोटरी अध्यक्ष मयंक श्रीवास्तव ने भेंट किये।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form