बस्ती,उत्तरप्रदेश 15 जुलाई 2021
जिले में बेसिक शिक्षा परिषद के छात्र-छात्राओ को शिक्षित बनाने में संसाधन की कमी नही होने दी जायेंगी। शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार करने वाले शिक्षक अपना प्रस्ताव बीएसए के माध्यम से उन्हें उपलब्ध कराये। प्रस्ताव का परीक्षण करके आवश्यक धन एवं संसाधन मुहैया कराया जायेंगा। उक्त घोषणा जिलाधिकारी श्रीमती सौम्या अग्रवाल ने भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी प्रेक्षागृह में शिक्षक संकुल, बी0टी0एफ0, डी0टी0एफ0 सदस्यों का मिशन प्रेरणा के अन्तर्गत आपरेशन कायाकल्प, मानव सम्पदा प्रेरणा पोर्टल, एम0डी0एम0 एंव दीक्षा एप पर आधारित एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए किया। उन्होने कहा कि प्राथमिक शिक्षा प्रत्येक बच्चे के जीवन के लिए महत्वपूर्ण होता है। कोरोना के कारण बाधित शिक्षा में मानव सम्पदा का विकास प्रभावित नही होने दिया जायेंगा। उन्होने सभी शिक्षको से इसका संकल्प लेने की अपेक्षा किया।
उन्होने बेसिक शिक्षा परिषद के अध्यापको द्वारा मोहल्ला क्लास चलाये जाने पर संतोष व्यक्त किया। उन्होने कहा कि आनलाइन शिक्षा के लिए ग्राम प्रधान को दिये गये ब्राण्ड बैण्ड की सुविधा को फिर से चालू किया जायेंगा। साथ ही कुछ अभिभावको को चिन्हित करके उनके टेलीवीजन सेट पर दूरदर्शन द्वारा संचालित प्रातः 09:00 बजे से 01:00 बजे तक की कक्षाओ की उपलब्धता सुनिश्चित करायी जायेंगी। इसके लिए उन्होने डीपीआरओ तथा सभी ब्लाक शिक्षाधिकारियों को निर्देशित किया है।
उन्होने कार्यशाला में विक्रमजोत, बहादुरपुर, रूधौली, बस्ती नगर क्षेत्र में जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रवेश के लिए अलग से कक्षाए संचालित किए जाने पर प्रसन्नता व्यक्त किया। उन्होने कहा कि सभी विकास खण्ड में अध्यापक ऐसे मेधावी बच्चों की सूची तैयार करें। उनकी परीक्षा की तैयारी कराये। इसके लिए किताब, कापी, अन्साल्ब प्रश्नोत्तरी, ओ0एम0आर0 सीट एवं अन्य अभिलेख की आपूर्ति प्रशासन द्वारा करायी जायेंगी। कार्यशाला में शिक्षको ने जिलाधिकारी को जानकारी दिया कि परीक्षा की तैयारी के लिए संचालित कक्षा में आवश्यक संसाधन की आपूर्ति वो आपसी सहयोग से करते है।
उन्होने निर्देश दिया कि कस्तूरबॉ गाधी बालिका विद्यालय मे अध्ययनरत छात्राए जो कोरोना के कारण बन्द विद्यालय के चलते अपने घरो पर है, उन्हें भी उस क्षेत्र में संचालित मोहल्ला क्लास में बुलाकर शिक्षा प्रदान किया जाय। उन्होने यह भी कहा कि जो खेल-कूद में प्रतिभावान छात्र-छात्राए है, उन्हें शहीद सत्यावान सिंह स्टेडियम में प्रशिक्षण प्रदान करने की सुविधा दी जायेंगी।
उन्होने कहा कि प्रत्येक विद्यालय की भूमि राजस्व अभिलेखों में दर्ज कराने के लिए अभियान चलाया जायेंगा। सभी ब्लाक शिक्षाधिकारी ऐसे विद्यालयों की सूची तैयार करेंगे तथा बीएसए के माध्यम से प्रस्तुत करेंगे। उन्होने डीपीआरओ को निर्देश दिया कि सफाई कर्मी अपने क्षेत्र के विद्यालय में जाकर साफ-सफाई कराये।
कार्यशाला में संकुल शिक्षको ने बताया कि मोहल्ला कक्षाए काफी सफल हो रही है और इसमें प्राइवेट स्कूलों में पढने वाले बच्चे भी प्रतिभाग कर रहे है। मोहल्ला क्लास चलाने के लिए चिन्हित किए गये प्रेरणासाथी उत्साहपूर्वक कार्य कर रहे है। जिलाधिकारी ने बीएसए को निर्देशित किया कि अच्छा कार्य करने वाले प्रेरणासाथी को न्याय पंचायत, ब्लाक तथा जिले स्तर पर सम्मानित कराये।
कार्यशाला में राष्ट्रपति पुरस्कार से पुरस्कृत अध्यापक डॉ0 सर्वेष्ट मिश्रा तथा ब्लाक शिक्षाधिकारी प्रीती शुक्ला ने पीपीटी के माध्यम से जिले में शिक्षा की प्रगति तथा प्रेरणा निरीक्षण एप की विस्तृत जानकारी दिया। इस अवसर पर सीडीओ डॉ0 राजेश कुमार प्रजापति, डीडीओ अजीत श्रीवास्तव, प्राचार्य डायट आनन्दकर पाण्डेय, डीआईओएस डीएस यादव, सावित्री देवी, विनय सिंह, रामदुलार, इन्द्रपाल सिंह, आशीष श्रीवास्तव, सभी खण्ड शिक्षाधिकारी, बीडीओ तथा प्रत्येक न्याय पंचायत से तीन-तीन संकुल शिक्षक उपस्थित रहें। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जगदीश शुक्ल ने सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।