पत्रकार के पुलिसिया उत्पीड़न की हो निष्पक्ष जांच

 





जौनपुर। उत्तरप्रदेश
श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के जिलाध्यक्ष विजय प्रकाश मिश्र के अध्यक्षता में मंगलवार को एक दैनिक अखबार के सम्पादक अरूण कुमार यादव पर पुलिसिया उत्पीड़न को लेकर जिलाधिकारी व अध्यक्ष स्थायी समिति को सम्बोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट और जिला सूचना अधिकारी को सौपा गया । ज्ञापन में कहा गया कि चार जुलाई को सांय शहर कोतवाल अपने कई अन्य सहयोगियों के साथ अवैधानिक रूप से सम्पादक के कार्यालय में लगे सीसी कैमरे का तार दरवाजा तोड़ते हुए सहकर्मियों के साथ बदसलूकी का व्यवहार करते हुए उन्हे गिरफ्तार किया तथा डीवीआर और अन्य जरूरी सामग्रीउठा ले गये और उनके घर पर गैर कानूनी तरीके से पुलिस द्वारा किया गया लोक तंत्र के चैथे स्तंभ पर हमला नियमों का घोर उल्लंघन  है।
 ज्ञापन में मांग किया गया कि शहर कोतवाली पुलिस द्वारा इस प्रकार से पत्रकार का उत्पीड़न करना गंभीर घटना है। जिसकी जांच निष्पक्ष रूप से कराकर सभी दोषियों के खिलाफ कठोर विधिक कार्यवाही की जाय एवं पत्रकार को फर्जी मुकदमें एवं जान माल की सुरक्षा की जाय। इस मौके पर मुख्य रूप से अरूण यादव ,प्रेम प्रकाश मिश्र,संतोष राय,देवेन्द्र खरे,यशवंत  गुप्ता,ज्ञानेंद्र मौर्य अनिल आर्याश् रियाजुल हसन, शब्बीर हैदर, बिहारी लाल यादव पंकज प्रजापति आदि पत्रकार मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form