कांग्रेस का मंहगाई के खिलाफ हस्ताक्षर अभियान

 



बस्तीःउत्तरप्रदेश,15 जुलाई
 डीजल पेट्रोल की बेतहाशा बढ़ती महगाई के विरोध में कांग्रेस पार्टी का विरोध लगातार जारी है। आरटीआई प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव महेन्द्र श्रीवास्तव के नेतृत्व में गांधीनगर स्थित पाण्डेय पेट्रोल पंप के सामने हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। इस दौरान आम जनता ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। पेट्रोल लेकर वहां से गुजरने वाले ग्राहकों का महंगाई को लेकर गुस्सा देखा गया।

महेन्द्र श्रीवास्तव ने कहा डीजल पेट्रोल मूल्यों में हुई वृद्धि के चलते दैनिक आवश्यकता की वस्तुयें भी महंगी हो गयी हैं। आम आदमी कोरोना काल में वैसे ही परेशान है, आय के स्रोत कम हो गये हैं, इसके बावजूद वस्तुओं की महंगाई ने लोगों के कमर तोड़कर रख दिया है। कांग्रेस नेता ने कहा महंगाई ने कई सरकारों का अंत किया है। जनता जिस तरह रोजी रोटी के लिये जूझ रही है इसका असर आगामी चुनावों में दिखाई देगा और फिर देश प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी। मौके पर पार्टी कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाने पहुंचे प्रदेश सचिव देवेन्द्र कुमार श्रीवास्तव ने कहा महंगाई से चारों ओर त्राहिमाम मचा है।

कांग्रेस सरकार में डीजल पेट्रोल मूल्यों में 10 या 20 पैसे की बढ़ोत्तरी पर जो भाजपा नेता सड़कों पर सिलेण्डर और सब्जियां लेकर रोड पर बैठ जाते थे वे अब जिंदा लाश बन गये हैं। उन्हे देश में बढ़ती महगाई, बेरोजगारी नही दिखाई दे रही है। उन्होने कहा यही वक्त है जब जनता संकल्प ले के जिस तरह भाजपा को प्रचण्ड बहुमत से जिताया था उसी तरह उन्हे प्रचण्ड बहुमत से सत्ता से उखाड़ फेके और देश में एक बार फिर सभी जातियों और वर्गों के लोगों की लोकप्रिय कांग्रेस सरकार बने। हस्ताक्षरण कार्यक्रम में एनएसयूआई के सुधीर यादव, अनुराग पाण्डेय, अजीज, रंजना सिंह, नीलम विश्वकर्मा, गिरजेश सिंह, डा. उत्कर्ष श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form