संतकबीरनगर।उत्तरप्रदेश
रफ्तार के कहर के चपेट में एक और युवक आ गया । जिससे घटनास्थल पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई । घटना बखिरा थानाक्षेत्र के ग्राम मेड़रापार का है । शुक्रवार की रात लगभग साढ़े आठ बजे मेड़रापार निवासी सुभाष साहनी 33 पुत्र रुदल साहनी बखिरा सहजनवां सड़क से घर की तरफ जा रहा था । जूनियर हाई स्कूल मेड़रापार के सामने पहुँचा ही था कि तेज रफ्तार अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया । अज्ञात वाहन के ठोकर से घायल होकर सुभाष गिर गया । किसी ने एम्बुलेंस को फोन किया । एम्बुलेंस के काफी देर से पहुंचने के कारण उसकी मौत हो गई । सूचना पर पुलिस चौकी प्रभारी बखिरा कल्पनाथ सिंह पहुंच गए । पुलिस ने काफी प्रयास किया , लेकिन वाहन का पता नहीं चल सका । परिजनों ने शनिवार को शव का दाह संस्कार कर दिया ।