बस्ती,उत्तरप्रदेश
इनामी बलात्कारी बाबा आखिरकार पुलिस की एसटीएफ शाखा के मत्थे मुरादाबाद में चढ़ ही गया. बाबा सच्चिदानंद के ऊपर गैंगरेप ,अपहरण सहित अनेक गंभीर धाराओं में बस्ती कोतवाली और लालगंज थाने में सात मुकदमे दर्ज हैं. 2017 से लेकर के 2020 के बीच मुकदमों में वांछित कथित बलात्कारी बाबा के फेरारी के बाद 50000 का इनाम उस पर घोषित किया गया था.
बिहार गया निवासी सच्चिदानंद उर्फ दयानंद और प्रशांत कुमार और प्रशांत कुमार बस्ती जिले के कोतवाली क्षेत्र एन यच 28 के बगल मूड घाट के पास पटवार धर्म कांटे के सामने अपना आश्रम बनाकर साथियों के साथ रहता था .उसके ऊपर गैंगरेप की धाराओं में कोतवाली में मुकदमा दर्ज है .
मुकदमा दर्ज होने के बाद धरपकड़ के भय से फेरारी हालत काट रहा था उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने उसको गिरफ्तार कर सफलता प्राप्त की और कोतवाल मनोज कुमार तिवारी ने उसकी गिरफ्तारी की पुष्टि की और उसको जेल भेज दिया गया ऐसे लोग समाज को जघन्य अपराध भी हैं और नित्य नए बलात्कार की परिभाषाएं करते हैं लोगों को बहला-फुसलाकर यौन शोषण करना उसकी नीति और नियति दोनों थी.