जौनपुर। उत्तरप्रदेश.
शहर के ख्वाजगी टोला मोहल्ला निवासी युवा व्यवसायी ने बुधवार की रात घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। कहा जा रहा है कि पत्नी से किसी बात को लेकर कहासुनी होने के बाद उन्होंने ऐसा आत्मघाती कदम उठाया। पुलिस शव कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम केलिए भेज दिया है। उक्त मोहल्ला निवासी पेशे से रेडीमेड कपड़ा व्यवसायी 40 वर्षीय सत्येंद्र कुमार साहू रात में करीब नौ बजे दुकान बंद कर दोस्तों के साथ निकल गए। करीब एक घंटे बाद लौटे तो किसी बात को लेकर पत्नी सारिका से कहासुनी हो गई।
भोजन करने के बाद वह अपने कमरे में न सोकर छत पर बने कमरे में सोने की बात कहकर चले गए। सुबह करीब छह बजे उनकी मां इंदू देवी पूजा करने के बाद छत पर जल चढ़ाने गईं तो कमरे में साड़ी के फंदे से लटका सत्येंद्र का शव देखकर दहाड़ें मारकर रोने लगीं। घर में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने फंदा खोलकर शव नीचे उतारा। मृत सत्येंद्र चार भाइयों में दूसरे नंबर पर थे। सबसे बड़े मनोज कुमार साहू और दो छोटे भाई शैलेंद्र व स्वतंत्र कुमार साहू हैं। सत्येंद्र ख्वाजगी टोला वार्ड से पिछले स्थानीय निकाय चुनाव में सिटी बोर्ड सभासद पद का चुनाव लड़े थे। उनके पिता साहब लाल साहू का पहले ही निधन हो चुका है।