जौनपुर,उत्तरप्रदेश
। लाइन बाजार थाना क्षेत्र के परियावां गांव के लौकरी बस्ती में एक महिला ने अपने दुधमुंही बच्ची को मौत की नीद सुलाने बाद खुद फांसी लगाकर अपनी जान दे दिया। बताते है किउक्त बस्ती की फरीदा पत्नी अब्दुल कादिर तथा उसकी तीन माह की पुत्री संदिग्ध हालत में मृत मिली। चर्चा है कि फरीदा ने पहले अपने दुधमुंही बच्ची की गला घोट कर हत्या कर दिया इसके बाद खुद डुपट्टे से फांसी लगाकर अपनी जान दे दिया।
फरीदा के प9ति मृम्बई में रहकर काम करते है तथा एक अन्य बड़ी बेटी को बाक्स आदि की चाभी पहले ही दे दिया और हिदायत दिया कि मामा के आने पर दे देना। घटना के बाद सूचना मिलने पर पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के बारे में अनेक प्रकार की चर्चायें हो रही है लेकिन स्पष्ट कारणों का पता नहीं लग सका!