संजय चौधरी ने ली सदस्यों सहित पद एवम गोपनीयता की शपथ !

 


बस्ती ,उत्तरप्रदेश

, जिलाधिकारी श्रीमती सौम्या अग्रवाल की अध्यक्षता में अटल बिहारी बाजपेई प्रेक्षागृह में जिला पंचायत अध्यक्ष एवं जिला पंचायत सदस्यगण का शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सांसद हरीश द्विवेदी द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया किया गया। दीप प्रज्ज्वलन में विधायक सदर दयाराम चौधरी, महादेवा विधायक रवि सोनकर, जिला अध्यक्ष महेश शुक्ला ने भी सहभागिता किया।
 जिलाधिकारी ने नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष संजय कुमार चौधरी को विधि सम्मत शपथ दिलायी। तत्पश्चात् जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा सभी निर्वाचित जिला पंचायत सदस्यों को शपथ दिलायी गयी। उन्होने निर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाने के उपरान्त उनके कर्तव्यों के बारे में भी सचेत किया। जिलाधिकारी ने अपने सम्बोधन में नवनिर्वाचित सदस्यों से कहा कि लोकतंत्र में यह विशेष जिम्मेदारी आपलोगों को मिली है। जनसेवा में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाये।
शपथ ग्रहण समारोह में विधायक रूधौली संजय प्रताप जायसवाल, विधायक हर्रैया अजय सिंह, पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव, मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 राजेश कुमार प्रजापति, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत, जिला पंचायत राज अधिकारी विनय सिंह एवं जनप्रतिनिधि सुशील सिंह, चिरंजीवीलाल चौरसिया, राज्य महिला आयोग की सदस्या श्रीमती इन्द्रवास सिंह, विवेका नन्द मिश्र तथा अन्य नागरिकगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन जिला कृषि अधिकारी संजेश श्रीवास्तव ने किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form