दूसरे राज्यो से आनेवाले पहले आरटीपीआर दिखाएं

 दूसरे राज्यों से यूपी में आने वालों को 72 घंटे के भीतर की आरटीपीसीआर रिपोर्ट लाना होगा


जिन राज्यों में कोरोना 3% से अधिक है उन्हीं प्रदेशों पर लागू होगा- अमितमोहन



मनोज श्रीवास्तव/लखनऊ।

 उत्तर प्रदेश के अपर मुख्यसचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया है कि प्रदेश के सात जिलों अब कोरोना का एक भी मरीज नहीं है। जबकि 23 करोड़ की आबादी वाले यूपी में पिछले 24 घंटे में सामने आए मरीजों की संख्या बहुत कम हो चुकी है। ऐसे में प्रदेश सरकार की ओर से सख्त आदेश जारी किया गया है। जिन भी राज्यों में पाॅजीटिविटी रेट तीन फीसद से ज्यादा है, वहां से आने वाले लोगों को पिछले 72 घंटे की आरटीपीसीआर निगेटिव रिपोर्ट साथ लानी होगी।

24 घंटे में कोरोना संक्रमण के केवल 56 नये मामले आये

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस बात को लेकर खुशी जाहिर की है कि अलीगढ़, चित्रकूट, हाथरस, कासगंज, महोबा, शामली तथा श्रावस्ती में अब कोविड का एक भी मरीज नहीं है। ये जनपद कोविड संक्रमण से मुक्त हैं। उत्तर प्रदेश के किसी भी जनपद में दहाई अंक में नए केस की पुष्टि नहीं हुई है। प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के केवल 56 नये मामले आये हैं। इस संबंध में हुई बैठक में तय किया गया है कि ऐसे राज्य जहां पाॅजीटिविटी रेट तीन फीसद से अधिक है, वहां से आने वाले यात्रियों को पिछले 72 घंटे की कोरोना निगेटिव की आरटीपीसीआर रिपोर्ट लानी होगी।

यूपी में कोरोना अपडेट

एक दिन में कुल 2,54,771 सेंपल की जांच की गई।

प्रदेश में अब तक कुल 6,23,71,542 सेंपल की जांच की गई। 24 घंटे में 69 लोग तथा अब तक कुल 16,83,866 लोग कोविड-19 से ठीक हो चुके हैं। प्रदेश में कोरोना के कुल 1262 एक्टिव मामले में से 1082 लोग होम आइसोलेशन में हैं। कोविड-19 से ठीक होने वालों का प्रतिशत 98.6 प्रतिशत है। राज्य में अब तक सर्विलांस टीम के माध्यम से 3,58,60,955 घरों के 17,23,86,427 जनसंख्या का सर्वेक्षण किया गया।

प्रदेश में विगत 24 घंटों में 4,08,975 लोगों को वैक्सीन की डोज दी गयी। अब तक 3,38,31,002 प्रथम तथा 65,21,498 लोगों को दूसरी डोज दी गयी है। अब तक कुल 4,03,52,500 वैक्सीन की डोजें लगायी गयी।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form