वृद्धा ठगी का शिकार, सोने की चेन छीन ले गया युवक

 



बस्ती,उत्तरप्रदेश
 युवक ठग आये दिन महिलाओं के गहने छीन लेने के नये-नये तरकीब आजमां रहे हैं। 10 जुलाई शनिवार को एक युवक बुलेट पर सवार होकर कोतवाली थाना क्षेत्र के मूडघाट रोड कटरा स्थित शान्ती देवी पत्नी स्वर्गीय देवव्रत के घर सुबह लगभग 7.30 बजे पहुंचा और वृद्धा शान्ती देवी से कहा कि आपके बेटे अमित कुमार उर्फ सोनू ने मुझे 10 हजार रूपया दिया है कि आपके गले के सोने के चेन को मोटा कर दूं। वृद्धा शान्ती युवक के झांसे में आ गई। अज्ञात युवक वृद्धा को बुलेट पर बिठाकर बेगम खैर स्कूल के गेट तक पहुंचा और सोने की चेन लेकर फरार हो गया। उसके बाद वृद्धा चिल्लाई, शोर मचाया किन्तु किसी ने उसकी न सुनी।
थक हारकर लगभग 65 वर्षीया शान्ती देवी टेम्पो पर बैठकर घर पहुंची और परिवार वालांें को ठगे जाने की बात बताया। शान्ती देवी के पुत्र अमित  कुमार उर्फ सोनू ने घटना की लिखित सूचना कटरा चौकी इन्चार्ज को दिया। नागरिकों ने अपने प्रयास से ठग का सीसीटीवी फुटेज भी निकाल लिया है। पुलिस मामले की छानवीन कर रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form