शराब कारोबारी घर पर छापा, करोड़ों के प्रपत्र जब्त



 जौनपुर,उत्तरप्रदेश

शराब कारोबारी से भाजपा नेता बने शाहगंज नगर पालिका परिषद के पूर्व चेयरमैन ओम प्रकाश जायसवाल  सत्ता   की धमक के बल पर खेतासराय कस्बे में क्रय की गई 50 करोड़ से अधिक की गोला बाजार मंडी के मामले में हुई उच्चस्तरीय शिकायत के बाद इस बड़े शराब कारोबारी के यहां गुरुवार को इनकम टैक्स की टीम ने  छापेमारी की है।  उनके परिवार से जुड़े लोग कई फैक्ट्री, होटल व विभिन्न प्रतिष्ठानों के मालिक हैं, गुरुवार की सुबह वाराणसी से आयकर विभाग की टीम के सदस्य करीब दो दर्जन गाड़ियों के साथ शाहगंज कस्बे में पहुंची तो हड़कंप मच गया। टीम ने   जायसवाल के जेसीज चैक स्थित आवास, आजमगढ़ रोड स्थित फार्म हाउस के साथ ही साथ उनकी ऑफिसों और और उनके परिवार से जुड़े लोगों के होटल फैक्ट्री व अन्य प्रतिष्ठानों पर एक साथ अचानक सर्वे शुरू कर दिया। इस दौरान टीम ने लोगों के अंदर जाने व बाहर आने पर पाबंदी लगा दी।
 टीम के सदस्य कागजात कंप्यूटर व अन्य दस्तावेज खंगालने शुरू कर दिए। आयकर टीम के आने की यह खबर थोड़ी देर में नगर में फैल गई, सर्वे करने आई टीम के एक अधिकारी ने बताया कि करोड़ों रुपए के लेनदेन में टैक्स चोरी की आशंका है, इस बाबत व्यापक जांच पड़ताल के बाद ही वास्तविक स्थिति स्पष्ट हो सकेगी, उधर पूर्व चेयरमैन और उनके परिवार के लोगों से संपर्क करने की कोशिश की गई तो संपर्क नहीं हो सका।  जायसवाल व उनके परिजनों द्वारा खेतासराय कस्बा के गोला बाजार में क्रय की गई 50 करोड़ से अधिक की संपत्ति के मामले की शिकायत कस्बे के एक प्रमुख व्यापारी ने भाजपा के दो बड़े नेताओं से की थी।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form