विवाहिता का सर मुड़वाकर पेड़ में बाध मारा सब दहेज के खातिर

 बहराइच,उत्तरप्रदेश16 जुलाई


विवाह के बाद ससुरालीजन दहेज में एक लाख रुपये नगद, बाइक व अन्य उपहार की मांग करने लगे। दबाव पड़ने पर विवाहिता के मायकेवालों ने व्यवस्था करने के बाद देने की बात को भी स्वीकार कर लिया था, लेकिन ससुरालीजन विवाहिता से मारा-पीटा करते थ

बहराइच में समोखन गांव में तीन दिन पूर्व शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई। ससुराल के लोगों ने दहेज की मांग पूरी न होने पर एक विवाहिता को गांव में पहले दौड़ा-दौड़ाकर पीटा फिर उसका सिर मुंडवा कर घर से भगा दिया। ससुरालीजनों ने विवाहिता को तलाक देने की धमकी भी दी है। डेढ़ साल की मासूम बच्ची को गोद में लेकर महिला ने एसपी की चौखट पर न्याय की गुहार लगाई है। एसपी के निर्देश पर पुलिस ने पति व सास के खिलाफ मुकदमा दर्ज जांच शुरू कर दी है।

नेपाल राष्ट्र के बांके जिले में कोहलपुर थाना क्षेत्र के कोहलपुरवा वार्ड नंबर नौ निवासी हमजज अली ने अपनी बेटी वसीरुल का विवाह लगभग पांच साल पहले मटेरा थाना क्षेत्र के समोखन गांव निवासी शाकिर अली के पुत्र सिरताज अली के साथ किया था। आरोप है कि विवाह के बाद ससुरालीजन दहेज में एक लाख रुपये नगद, बाइक व अन्य उपहार की मांग करने लगे। दबाव पड़ने पर विवाहिता के मायकेवालों ने व्यवस्था करने के बाद देने की बात को भी स्वीकार कर लिया था, लेकिन ससुरालीजन विवाहिता से मारा-पीटा करते थे। आरोप है कि बीती 11 जुलाई को पति सिरताज व ससुर शाकिर ने मिलकर विवाहिता को गांव में दौड़ा-दौड़ाकर पीटा और घर से भगाने लगे। घर से न जाने पर पति व सास ने मिलकर सिर मुंडवा दिया। आरोप है कि विवाहिता के घर से न जाने पर ससुरालीजनों ने तलाक देने की धमकी दे डाली।



Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form