मिल्कीपुर, अयोध्या।
मिल्कीपुर विद्युत उपखंड अधिकारी कार्यालय के सामने उपभोक्ताओं एवं भाजपा कार्यकर्ताओं के मंगलवार को किए गए धरना प्रदर्शन के बाद पीड़ित मुकेश कुमार मिश्रा की तहरीर पर एसडीओ ऋषिकेश यादव के खिलाफ मारपीट का केस दर्ज किया गया है। वहीं एसडीओ ऋषिकेश के द्वारा चुपके से मुकेश मिश्रा व चार-पांच अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा व जेई से बदसलूकी एवं दलित उत्पीड़न सहित कई गंभीर धाराओं में इनायतनगर थाने में एफआईआर दर्ज कराया गया है। इसकी पुष्टि इनायतनगर इंस्पेक्टर राहुल कुमार ने की है।
बताया गया कि एक घर और एक व्यक्ति के नाम से ही दो कनेक्शन होने से उत्पन्न समस्या के निराकरण के लिए एसडीओ के पास गए उपभोक्ता मुकेश कुमार से एसडीओ द्वारा बदसलूकी किए जाने का आरोप है। जिसके बाद इनायतनगर बाजार वासियों और भाजपा कार्यकर्ताओं ने मंगलवार दोपहर से ही धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया था। काफी मान मनौव्वल के बाद भी पीड़ित उपभोक्ता उपखंड अधिकारी ऋषिकेश के ऊपर केस दर्ज कराए जाने पर अड़े रहे। देर रात एसडीओ के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किए जाने के बाद बाजार वासी व भाजपा कार्यकर्ता शांत हुए। उधर एसडीओ ऋषिकेश यादव का कहना था कि मारपीट की घटना ही नहीं हुई है। लेकिन देर रात इनायतनगर थाने पर लगे अभियंताओं के जमावड़े के बाद चुपके से इनायतनगर थाने में पीड़ित मुकेश कुमार व चार-पांच अज्ञात लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है। मंगलवार को विद्युत वितरण उपखंड मिल्कीपुर के एसडीओ के कारनामों से नाराज उपभोक्ताओं ने एसडीओ कार्यालय के सामने नारेबाजी करते हुए जमकर प्रदर्शन किया। नाराज उपभोक्ताओं का आरोप है कि एसडीओ ऋषिकेश यादव वर्षों से मिल्कीपुर में जमे हैं और भ्रष्टाचार में पूरी तरह से संलिप्त हैं।
कार्यालय पर हो रहे हंगामे की जानकारी मिलते ही भारी संख्या में पुलिस फोर्स और तहसील के प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और नाराज उपभोक्ताओं की मान मनौव्वल में जुट गए थे। प्रदर्शन कर रहे विद्युत उपभोक्ताओं का आरोप है कि शांति देवी पत्नी सूर्यभान दत्त मिश्रा के नाम पर दो विद्युत कनेक्शन विभाग द्वारा चलाए जाने की सूचना मिलने पर उनके पुत्र मुकेश मिश्रा ने विगत एक माह पूर्व विद्युत विभाग को शपथ पत्र उपलब्ध कराते हुए एक विद्युत कनेक्शन विच्छेद किए जाने की मांग की थी। लेकिन विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों की लापरवाही के चलते एक ही नाम पर चल रहे दो कनेक्शनों में एक को समाप्त नहीं किया गया। मंगलवार को उपखंड अधिकारी मिल्कीपुर ऋषिकेश यादव शांति देवी के घर पहुंचे और उन्हें दोनों कनेक्शन का बिल अति शीघ्र भुगतान करने की बात कही और ऐसा न करने पर उपभोक्ता के नाम विभाग द्वारा आरसी जारी होने की धमकी दी। जिसके क्रम में कनेक्शन धारक शांति देवी का पुत्र मुकेश मिश्रा अपने पूरे कागजात के साथ उपखंड अधिकारी कार्यालय में दस्तक दी। इसी बात को लेकर दोनों के मध्य कहासुनी होने लगी और बात आगे तक बढ़ गई। कनेक्शन धारक महिला के पुत्र मुकेश मिश्रा का आरोप है कि जब वह विद्युत उपखंड कार्यालय में पहुंचा तो मौजूद उपखंड अधिकारी ऋषिकेश यादव को अपना सारा कागजात दिखाने लगा और कहा कि विभागीय त्रुटि को ठीक नहीं किया जा रहा है। तभी ऋषिकेश यादव ने उन्हें धक्का मारा और वह टेबल पर गिर गया।
जैसे ही वह उठा तभी पुनः उसे ऋषिकेश यादव द्वारा कई थप्पड़ मारा गया। इस दौरान मुकेश मिश्रा का सर्ट फट गया। जिसकी सूचना मिलते ही आक्रोशित ग्रामीण इकट्ठा हो गए और कार्यालय के सामने मुर्दाबाद की नारेबाजी करने लगे। प्रदर्शनकारी ग्रामीण उपभोक्ताओं ने फर्जी चल रहे कनेक्शन को तत्काल समाप्त करते हुए वर्षों से जमे मनबढ़ एसडीओ ऋषिकेश यादव के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराने की मांग पर अड़े रहे। दूसरी ओर घटना की जानकारी मिलते ही तहसीलदार पल्लवी सिंह व प्रभारी निरीक्षक राहुल कुमार भी मौके पर पहुंचकर आक्रोशित ग्रामीणों को काफी समझाया बुझाया। लेकिन ग्रामीणों की मांग रही कि ऋषिकेश यादव के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराते हुए इनकी गिरफ्तारी अविलंब कराई जाए। देर रात भाजपा कार्यकर्ताओं के दबाव में एसडीओ ऋषिकेश यादव के खिलाफ मारपीट का केस दर्ज किया गया। तब आक्रोशित लोग शान्त हुए। दूसरी तरफ एसडीओ के खिलाफ एफआईआर दर्ज होने की सूचना मिलते ही पूरे जिले से इनायतनगर थाने पर बिजली इंजीनियरों की आमद शुरू हो गई। इनायतनगर पुलिस आननफानन एसडीओ ऋषिकेश यादव की भी तरफ से आधे दर्जन लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। इनायतनगर इंस्पेक्टर राहुल कुमार ने बताया कि ऋषिकेश यादव व मुकेश मिश्रा की तरफ से एक दूसरे के खिलाफ एफआईआर लिखाई गई है। एसडीओ द्वारा दर्ज कराये गए केस की विवेचना मिल्कीपुर सीओ तथा मुकेश द्वारा दर्ज कराये गए एफआईआर की विवेचना इनायतनगर पुलिस द्वारा की जा रही है।