जौनपुर,उत्तरप्रदेश
शाहगंज-प्रयागराज मार्ग पर रविवार की रात कार सवार बदमाशों ने चालक को बंधक बनाकर बोलेरो लूट लिया। चालक को महराजगंज थाना क्षेत्र के भटपुरा नहर पुलिया के पास कार से धकेल कर भाग गए। खबर लगते ही सक्रिय पुलिस के पीछा करने पर बदमाश आजमगढ़ जिले में अहिरौला के पास बोलेरो छोड़कर भाग गए। साढ़े तीन घंटे के भीतर वाहन बरामद करने वाली पुलिस टीम को व्यापारियों ने सम्मानित किया। बदलापुर बाजार निवासी प्रदीप निगम की बोलेरो लेकर उनका चालक शुभम शर्मा निवासी दाऊदपुर सवारी लेकर प्रयागराज गया था। वहां से लौटते समय मुंगराबादशाहपुर के करीब पहुंचा तो आल्टो कार सवार बदमाशों ने ओवरटेक कर रोक लिया।
पिस्टल सटाकर आतंकित करते हुए मोबाइल फोन व दो हजार रुपये छीनकर जबरन शुभम को कार में बैठा लिया। बोलेरो बदमाशों का साथी चलाने लगा। महराजगंज थाना क्षेत्र के भटपुरा नहर के पास बदमाशों ने शुभम को कार से धकेल दिया। दोनों वाहन लेकर भाग निकले। गश्त पर निकले थानाध्यक्ष महराजगंज संतोष राय को भोर में तीन बजे घटना की सूचना मिली। उन्होंने वाहन स्वामी प्रदीप व हमराहियों के साथ जीपीएस सिस्टम के सहारे बदमाशों का पीछा कर लिया। कुछ आगे पहुंचने पर बदमाशों ने जीपीएस सिस्टम बंद कर दिया। आजमगढ़ जिले के माहुल में नंबर प्लेट पर मिट्टी पोत दी और स्टेपनी खोलकर अंदर रख लिया। ऐसे में गाड़ी का लुक चेंज हो गया, लेकिन अहिरौला थाना क्षेत्र के पारा गांव के पास बोलेरो नजर आने पर प्रदीप निगम ने पहचान ली। पुलिस के हत्थे चढ़ने के आसार दिखने पर बदमाश बोलेरो छोड़कर गन्ने के खेत से होते हुए भाग गए।