"
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पाण्डेय द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत इरादों पर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लग गई है। प्रभारी निरीक्षक राहुल कुमार के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा एक वांंछित गौ तस्कर को अवैध तमंचे के साथ गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए शातिर अपराधी को पुलिस टीम थाने ले आई। जहां प्रभारी निरीक्षक ने उसके विरुद्ध थाने में पहले से दर्ज अभियोग एवं आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए जेल भेज दिया है। बताते चलें कि पखवारेे पूर्व पुलिस टीम ने अंतर्जनपदीय गौ तस्करों को डीसीएम वाहन पर क्रूरता पूर्वक लादे गए गोवंश के साथ गिरफ्तार कियाा था। जिसमें मौक का फायदा उठाकर अभियुक्त गुलजार पुत्र फारूख निवासी नन्दौली थाना बल्दीराय जनपद सुल्तानपुर मौके से भाग निकला था जिसकी पकड़ धड़ के लिए प्रभारी निरीक्षक ने पुलिस टीम गठित कर दी थी।
सोमवार को पुलिस टीम थाना क्षेत्र में भ्रमण पर थी इसी बीच मुखबिर की सूचना पर थाना क्षेत्र के खड़भड़िया तिराहा से गौ तस्कर का वांछित अभियुक्त गुलजार पुत्र फारूख निवासी नन्दौली थाना बल्दीराय जनपद सुल्तानपुर पुलिस के हत्थे चढ़ गया पुलिस टीम ने तलाशी के दौरान उसके कब्जे से एक अदद तमंचा व दो अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर बरामद किया। अवैध तमंंचे सहित वांछित अभियुक्त को पुलिस टीम थाने लेे आई। जिसकेे विरुद्ध प्रभारी निरीक्षक ने थानेेेे में पहले से दर्ज गोवध निवारण अधिनियम के अतिरिक्त आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत करते हुए जेल भेज दिया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम मेें प्रभारी निरीक्षक राहुल कुमार, उप निरीक्षक शैलेश कुमार त्रिवेदी, उप निरीक्षक अक्षय कुमार पटेल तथा कांस्टेबल पर राज बहादुर, सुनील पटेल, संतोष कुमार व राजकुमार यादव शामिल रहे।