टहलने निकली अधेड़ महिला को ट्रक ने रौदा, मतोके पर ही मृत्यु !

 


बस्ती,उत्तरप्रदेश

जरासी असावधानी या फिर सयोग कहे कि बस्ती-बांसी मार्ग स्थित धनघटा चौराहे के पास शनिवार सुबह टहलने के लिए निकली 44 वर्षीय महिला ट्रक की चपेट में आ गई। उसकी मौके पर मौत हो गई। सूचना पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक शिवाकांत मिश्रा ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

थानाक्षेत्र के नसीबन चौराहे की मीना पत्नी राजकुमार सुबह टहलने के लिए घर से निकली थीं। बस्ती से रुधौली की तरफ जा रहे ट्रक ने चपेट में ले लिया। राहगीरों ने दुर्घटना की जानकारी चौराहे के लोगों को दी। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। प्रभारी निरीक्षक शिवाकांत मिश्रा ने बताया कि दुर्घटना करने वाले ट्रक की पहचान की जा रही है। इसके लिए सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखी जा रही है। उधर, मीना के परिवार के लोगों के आंसू थमने का नाम नहीं ले हे।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form