जौनपुर । उत्तरप्रदेश,17 जुलाई 21
मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के रामनगर गांव में शुक्रवार की दोपहर को विषैले जंतु के डंसने से एक वृद्धा की मौत हो गई। घटना के संबंध में बताया गया है कि रामनगर गांव निवासी 65 वर्षीया मीना पटेल पत्नी रामसूरत पटेल सुबह अपने घर की साफ सफाई कर रही थी इसी दौरान उन्हें किसी विषैले जंतु ने काट लिया। परिजन तत्काल उन्हें उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुंगरा बादशाहपुर ले गए जहां पर डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया इस घटना से परिवार में कोहराम मच गया।