जिले में रेलवे ट्रैक पर दो युवतियों की लाश कटी मिली। इनमें एक का सिर कटा है तो दूसरे का पैर कटे हुए हैं। इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताते है कि वाराणसी-सुल्तानपुर रेल प्रखंड पर बक्शा थाना क्षेत्र के लखौवा रेलवे क्रॉसिंग के पहले उचैरा गांव है।
जहां दोपहर में गांव के किसी युवक ने दो लड़कियों का शव देखकर शोर मचाया। जिसके बाद लोगों की भीड़ जुट गए। लोगों ने देखा कि युवती की आयु 20 साल के आसपास थी जिसका पैर कटा था। इसके अलावा दूसरी का सिर कटा हुआ था। वहीं, सूचना पर पहुंची बक्शा थाना पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में ले लिया है। वहीं, घटना के कारण को लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं।