रामपुर थाना क्षेत्र के गंधौना गड़ईपुल के पास मिर्जापुर -जौनपुर मार्ग पर गुरुवार को मोटरसाइकिल सवार युवक की ट्रक से कुचलकर मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी होने पर सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण सड़क पर इकट्ठा हो गये। घटना की सूचना किसी ने रामपुर थाने में दी, सूचना पाते ही पुलिस मौके पर पहुंच शव को अपने कब्जे में थाने लाई तथा इसकी सूचना युवक के परिजनो को दी गई ।
परिजनो के आने के बाद शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया । सुरियावां जनपद भदोही निवासी 22 वर्षीय अनुराग मौर्य पुत्र देवीप्रसाद मौर्य जौनपुर रहकर बीटेक कर रहा था, छुट्टी पर सुरियावां अपने घर आया था। सुबह जौनपुर जाते समय ट्रक ने धक्का मार दिया जिससे वह ट्रक की चपेट में आकर नीचे चला गया और कुचलकर मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई