लखनऊ,उत्तरप्रदेश
गैंगरेप व बलात्कार,धर्मांतरण का प्रदेश बनता उत्तरप्रदेश.उत्तर प्रदेश में लॉकडाउन खुलने के साथ क्राइम भी अनलॉक हो गया है। पिछले 72 घंटे के अंदर 5 बच्चियों के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आ चुका है। इसमें दो मामले ऐसे हैं जिनमें रेप के बाद बच्चियों को दरिंदों ने मार डाला। दो मामले गैंगरेप और दो रेप के हैं। हैवनियत की शिकार हुई सभी बच्चियों की उम्र 13 से 17 साल के बीच है।
प्रयागराज : 7 लोगों ने 16 साल की बच्ची से गैंगरेप किया
मंगलवार की रात यहां दलित 16 साल की किशोरी के साथ गैंगरेप हुआ। बच्ची के घरवालों का आरोप है कि उनकी बेटी के साथ 7 लोगों ने दरिंदगी की। किशोरी घर से थोड़ी दूर पीपल के पेड़ के नीचे अर्धनग्न हालत में अचेत मिली थी। घटना के बाद किशोरी ने आरोपियों की संख्या 6-7 बताई। स्थानीय लोगों का कहना है कि बच्ची के परिजनों पर पुलिस और दबंगों ने दबाव डाला जिसके बाद उन्होंने शिकायत बदल दी। घरवालों ने बाद में पुलिस को दी गयी तहरीर में 2 लोगों पर रेप के प्रयास का मुकदमा दर्ज कराया है।
सुल्तानपुर : बहन ने प्रेमी और उसके दोस्तों से 15 साल की मासूम का गैंगरेप कराया
यहां एक सौतेली बहन ने प्रेमी और उसके दोस्तों से ही अपनी 15 वर्षीया छोटी बहन का रेप कराया। मामला खुलने के बाद पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर केस दर्ज किया। साथ ही सौतेली बहन, उसके प्रेमी सहित दोस्त को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि, घटना को अंजाम देने वाला चौथा आरोपी फरार है। ये वारदात जिले के कूरेभार थाना क्षेत्र की है। सीओ बल्दीरा राजाराम चौधरी के मुताबिक, आरोपी लड़की का गांव के ही हरिमंगल से प्रेम प्रसंग है। एक बार लड़की अपनी सौतेली बहन के साथ अपने प्रेमी हरिमंगल से मिलने गई थी। उस समय हरि मंगल के साथ शिवपूजन भी था। शिवपूजन की पीड़िता पर उस दिन से गलत निगाह थी। इसके बाद शिवपूजन ने लड़की से कहकर उसकी बहन को अपने घर बुलाया। 28 जून की रात लड़की अपनी बहन और छोटे भाई को लेकर बस से शिवपूजन के घर (गांव कुजरान गलबहा) पहुंची। उसी रात शिवपूजन, हरिमंगल और उसके दो दोस्तों ने पीड़िता के साथ गैंगरेप किया था।