जिला पंचायत पक्ष विपक्ष दोनो चाहते हैं

 


सपा को सीट से हटाने में विपक्षियों ने जोर लगाई
जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव
जौनपुर।  उत्तरप्रदेश
जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव में जीत किस पाल्हे में जायेगा यह कहना मुश्किल है। इस प्रतिष्ठित सीट पर तीसरी बार जीत हासिल कर हैट्रिक लगाने के मंसूबे से उतरी सपा अपने सदस्यों का समर्थन पाने को भरपूर प्रयास कर रही है। उधर, हर कीमत पर सपा को बेदखल करने के इरादे से उतरी प्रमुख दावेदारों में कौन किस हद तक सफल होगा यह तो तीन जुलाई के दिन परिणाम ही बता सकेगा। एनडीए उम्मीदवार के रूप में अपना दल-भाजपा गठबंधन की प्रत्याशी रीता पटेल के साथ ही पूर्व सांसद धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला व पूर्व सांसद हरिवंश सिंह की पुत्रवधू नीलम सिंह पूरी तैयारी के साथ सपा की निशी यादव से सियासी जंग में एड़ी चोटी का जोर लगाए हुए हैं।  
विपक्ष को बिखरा बताते हुए सपाजनों के हौंसले जहां बुलंद हैं तो अन्य तीनों प्रमुख दावेदार अपनी-अपनी जीत पक्की होने का दावा कर रही हैं। जहां तक मतदाता जिला पंचायत सदस्यों का सवाल है तो अधिकतर किसी भी सियासी लोग से खुद की दूरी बनाए हुए हैं। जीत के लिए जरूरी सदस्यों की जुटान किस खेमे की ओर होगी। इसे लेकर अटकलों का बाजार भी गर्म हो चुका है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form