जौनपुर ।उत्तरप्रदेश
एक जनपद एक उत्पाद योजना में अभ्यर्थियों के चयन में भारी धांधली और भ्रष्टाचार का आरोप लगाया गया है।बताया गया कि एक जनपद एक उत्पाद टूलकिट योजना में जौनपुर को ऊनी दरी के लिए चयनित किया गया है। इस योजना में वर्ष 2021-22 के अभ्यर्थियों के चयन के लिए आन लाइन आवेदन माँगे गये थे। सैकड़ो लोगो ने आन लाइन आवेदन किया। लेकिन 20 दिन पूर्व बिना आवेदन कर्ताओं को बताए जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केंद्र द्वारा बन्द कमरे में कुछ विशेष लोगो का ट्रेनिंग के लिए चयन कर लिया गया।
इस चुपचाप की गई चयन प्रक्रिया से आवेदन कर्ताओं में रोष ब्याप्त है। नए उपायुक्त उद्योग के कार्यभार ग्रहण करने के बाद अभ्यर्थियों में न्याय की उम्मीद जगी है। पीड़ित अभ्यर्थियों ने सक्षम अधिकारी से निवेदन किया है कि दूषित चयन सूची को निरस्त हर ऑनलाइन अभ्यर्थी को बुला कर योग्य अभ्यर्थियों की पुनः नई सूची बना कर ही ट्रेनिंग का शुभारंभ किया जाय ताकि न्याय हो सके।