सोरहे बुजुर्ग पर प्राणलेवा हमला

 


सोये वृद्ध पर हमला, हाललत गंभीर
 जौनपुर। उत्तरप्रदेश
  मछलीशहर कोतवाली क्षेत्र के भिखारीपुर गांव में सोमवार की रात सोते समय अज्ञात बदमाशों ने धारदार हथियार से गर्दन पर हमलाकर वृद्ध को गंभीर रूप से घायल कर दिया। हमलावर फरार हो गए। हालत नाजुक देखते हुए वृद्ध को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। उक्त गांव निवासी 60 वर्षीय लालमणि दालान में चारपाई पर सोए थे। करीब एक बजे अज्ञात बदमाशों ने धारदार हथियार संभवतरू चाकू से गर्दन पर प्रहार कर बुरी तरह से घायल करने के बाद भाग गए। खून से लथपथ राम दुलार की चीख-पुकार सुनकर स्वजन की नींद खुल गई। उन्हें तुरत-फुरत सीएचसी ले गए। डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत नाजुक देखते हुए जिला अस्पताल भेज दिया। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form