रेल गेट नहीं हुआ बंद आ गयी ट्रेन, हादसा टला

 





जौनपुर। उत्तरप्रदेश
 जफराबाद-सुल्तानपुर रेलखंड के नाथूपुर रेलवे क्रासिग के पास सोमवार को पूर्वान्ह एक बड़ा रेल हादसा टल गया। क्रासिग के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार की वजह से गेटमैन फाटक बंद नहीं कर सका। ट्रेन पहुंचने की सूचना पर वह चिल्लाता रहा, लेकिन वाहन चालक इसे अनसुना किए। थोड़ी ही देर में वाराणसी-सुल्तानपुर ट्रेन पहुंच गई।  ट्रेन के चालक ने सूझ-बूझ का परिचय देते हुए ट्रेन को धीमी गति से निकाला, जिससे कोई भी ट्रेन की चपेट में नहीं आया। इस घटना ने आरपीएफ की मुस्तैदी व रेलवे सुरक्षा के तमाम दावों की पोल खुल गयी। बताते है कि ट्रेन के आने के कुछ ही देर पहले जफराबाद से सिटी रेलवे स्टेशन की तरफ एक मालगाड़ी गुजरी। 
इसके बाद सिटी रेलवे स्टेशन से ही सुल्तानपुर से वाराणसी की ओर जा रही ट्रेन चल दी। यहां दो ट्रैक है। अप लाइन व डाउन लाइन। अप लाइन से मालगाड़ी के जाने के थोड़े ही देरबाद डाउन लाइन से पैसेंजर ट्रेन नाथूपुर रेलवे फाटक पर पहुंच गई। मालगाड़ी के गुजरने के बाद गेट मैन ने फाटक खोला। इसके बाद दोनों ही तरफ से वाहनों का आवागमन शुरू हो गया। नाथूपुर से ट्रेन के आने की सूचना पर गेट मैन फाटक बंद करने की काफी कोशिश की, लेकिन वाहनों की लंबी कतारों की वजह से यह नहीं हो पाया। कई वाहन ट्रैक के किनारे खड़े थे। फाटक के करीब पहुंचने पर ट्रेन चालक ने गेट सिग्नल के पास ट्रेन को रोक दिया। लगभग एक मिनट बाद ट्रेन की स्पीड धीमी कर आगे बढ़ा। इस दौरान फाटक खुला रहा और पटरी से सटकर छोटे-बड़े वाहन खड़े रहे। उधर, रेलवे सुरक्षा बल को घटना की भनक तक नहीं लग सकी व रेलवे के अधिकारी भी मामले को दबाने में लगे हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form