सड़क हादसे में पांच की मौत, एक गंभीर

 





जौनपुर। उत्तरप्रदेश
जिले के जलालपुर थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह एक कार और ट्रक में हुई जोरदार टक्कर के चलते कार पर सवार दो भाइयों समेत एक ही गांव के पांच लोगों की मौत हो गई। जबकि एक की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कार को काटकर शवों को निकाला। जलालपुर थाना क्षेत्र के त्रिलोचन मकरा बाईपास के पास  बारातियों से भरी ब्रेजा कार और ट्रक में आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में दो सगे भाइयों समेत एक ही गांव के 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक किशोर की हालत नाजुक है। उसे ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया। बताया जाता है कि सिकरारा थाना क्षेत्र के बांकी गांव निवासी 45 वर्षीय ननकऊ सिंह  , 55 वर्षीय हौसला प्रसाद  , 17 वर्शीय अनुग्रह प्रताप सिंह  पुत्र विवेक सिंह, 18 वर्षीय छोटू सिंह   पुत्र सुशील सिंह, 14 वर्षीय प्रभु देव  पुत्र विवेक सिंह, 18 वर्षीय राजवीर सिंह   ब्रेजा गाड़ी से चंदौली बारात में गए थे। 
जहां से सभी भोर में बांकी सिकरारा आने के लिए निकले थे। मंगलवार को करीब 6 बजे जैसे ही वह जलालपुर थाना  के मकरा बाईपास त्रिलोचन पहुंचे थे, तभी जौनपुर की तरफ से वाराणसी जा रहे ट्रक से आमने-सामने की टक्कर हो गई। हादसे में ननकऊ, हौसला प्रसाद मिश्र, अनुग्रह प्रताप सिंह, छोटू सिंह और प्रभु देव सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। राजवीर सिंह की हालत गंभीर देख ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया। घटना की जानकारी होने पर जलालपुर थाने की पुलिस पहुंच गई है। पुलिस ने गाड़ी से शवों को निकालकर कब्जे में ले लिया है। सूचना मिलने पा अधिकारी मौके पर पहुंचे और शवों को पोस्टमार्टम केलिए भेज दिया।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Contact Form